पंचायत चुनाव 2021: बागपत में भावी उम्‍मीदवारों में चले लात-घूसे, पीटकर बोले- जाओ बन जाओ प्रधान

पंचायत चुनावों में हर कोई जमानत राशि जमा कराने को उतावला है। सोमवार को बागपत में स्टेट बैंक पर चुनाव लड़ने को जमानत राशि जमा कराने को सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ में एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति पर लात घूसों की बौछार कर कहते सुने कि जाओ बन जाओ प्रधान।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 07:27 PM (IST)
पंचायत चुनाव 2021: बागपत में भावी उम्‍मीदवारों में चले लात-घूसे, पीटकर बोले- जाओ बन जाओ प्रधान
बागपत में पंंचायत चुनाव के ल‍िए जमानत राशी जमा कराने को लेकर मारपीट।

बागपत, जेएनएन। पंचायत चुनावों को लेकर चौतरफा घमासान मचा है। सात तथा आठ अप्रैल को नामांकन होने हैं। अब हर कोई जमानत राशि जमा कराने को उतावला है। सोमवार को बागपत में स्टेट बैंक पर चुनाव लड़ने को जमानत राशि जमा कराने को सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ में एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति पर लात घूसों की बौछार कर कहते सुने कि जाओ बन जाओ प्रधान...। हजारों की भीड़ उमड़ने के बावजूद जमानत राशि जमा कराने को महज एक काउंटर खोला गया। महिलाओं के लिए अलग लाइन लगवाकर अलग काउंटर खुलवाने तक का इंतजाम नहीं था।पुरुषों और महिलाओं की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि बैंक परिसर से बाहर बाजार में काफी लंबी लाइन लगने से जाम जैसी स्थिति बन गई।भीड़ संभालने को पुलिस का इकलौता सिपाही जूझता रहा। उस सिपाही की थोड़ी बहुत मदद बैंक गार्ड करता नजर आया। आलम यह था किहर कोई पहले बैंक की खिड़की तक पहुंचकर जमानत राशि जमा कराने को बेताब था। लोग एक दूसरे को कोहनी मारकर पीछे धकेलते औरआगे बढ़ने का प्रयास करते लेकिन उसे आगे वाला फिर उन्हें पीछे धकेल देते। भीड़ ने सिपाही तक को धकिया दिया। कई व्यापारियों को धीरेसे कहते सुना कि जब यह हाल शहर में कर दिया गांवों में तो घमासान मचा देंगे।

...तो कहर बरपा देगा कोरोना

कोरोना से बचाव को शारीरिक दूरी बनवाने और मास्क लगाने या हाथों को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था कहीं नजर नहीं आई। बैंक पर इसकदर लोग आपस में सटे थे कि दो गज तो छोडिए एक इंच का फसला तक नहीं था।

दो हजार लोगों ने कराई जमानत राशि

सोमवार को बागपत में 1200 लोगों ने पंचायत चुनाव लड़ने को जमानत राशि जमा कराई है। अब तक दो हजार लोगों ने जमानत राशिजमा कराई है।

खुलेंगे चार काउंटर

सोमवार को अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार से चार काउंटर पर जमानत राशि जमा कराएंगे। जमानत राशि शाम चार के बजाय पांच बजे तक जमा होगी। लोग चालान फार्म के बीच में निर्धारित शुल्क के पैसे रखकर काउंटर पर कैसियर को चालान पकडाए ताकि कम समय लगे।

-प्रशांत वर्मा, प्रबधंक स्टेट बैंक बागपत 

chat bot
आपका साथी