दो पक्षों में संघर्ष, चार आरोपित गिरफ्तार

स्नश्रह्वह्म द्वश्रह्मद्ग ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र ख्द्गह्मद्ग ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र द्भड्डद्बद्य द्बठ्ठ ह्लद्धद्ग ष्श्रठ्ठद्घद्यद्बष्ह्ल ढ्डद्गह्लख्द्गद्गठ्ठ ह्लद्धद्ग ह्लख्श्र ह्यद्बस्त्रद्गह्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:03 PM (IST)
दो पक्षों में संघर्ष, चार आरोपित गिरफ्तार
दो पक्षों में संघर्ष, चार आरोपित गिरफ्तार

दो पक्षों में संघर्ष, चार आरोपित गिरफ्तार

मेरठ, जेएनएन। सरधना थाना क्षेत्र के गांव जाफराबाद दुर्वेशपुर में गत दिनों हुई मारपीट और फायरिंग मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि गत दिनों जाफराबाद दुर्वेशपुर निवासी साहिल पुत्र यासीन चारा लेने जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में दूसरे पक्ष के अंकुर व दीपक ने उसे रोककर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर दी थी। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान मारपीट के साथ फायरिंग व पथराव भी हुआ था। वहीं, अंकुर पक्ष का कहना था कि साहिल ने बुग्गी से उसे टक्कर मारी थी। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने आरोपित इस्लामुद्दीन, हसीन अहमद, अन्सार व शोएब को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी