Yakub Qureshi: पुलिस का आदेश, संपत्ति को खाली करे याकूब परिवार, चार दिन में कोठी सहित जब्त होंगी गाड़ियां

Yakub Qureshi Property याकूब कुरैशी के परिवार को जब्तीकरण का आदेश तामील कराया। प्रशासक बोलीं- रविवार तक 29 भूखंड और 32 वाहन होंगे सीज। याकूब के दोनों बेटे जमानत पर बाहर हैं लेकिन याकूब कुरैशी जेल में हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2023 09:26 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2023 09:26 AM (IST)
Yakub Qureshi: पुलिस का आदेश, संपत्ति को खाली करे याकूब परिवार, चार दिन में कोठी सहित जब्त होंगी गाड़ियां
Yakub Qureshi: पुलिस का आदेश, संपत्ति को खाली करे याकूब परिवार।

मेरठ, जागरण टीम। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उसके परिवार को संपत्ति जब्तीकरण का आदेश तामील करा दिया गया है। साथ ही चेता दिया गया कि जब्त की जाने वाली संपत्ति को याकूब परिवार खाली कर दें। संपत्ति में 29 भूखंड और 32 वाहन शामिल हैं। उसकी अनुमानित कीमत 31 करोड़ 77 लाख रुपये बताई गई है।

याकूब की अन्य संपत्तियों का ब्योरा ढूंढा जा रहा

प्रशासक बनाई गईं सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया कि रविवार तक संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई को पूरा कर लिया जाएगा। उसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है। उसके साथ ही याकूब की अन्य संपत्तियों को ब्योरा भी ढूंढा जा रहा है। याकूब कुरैशी फिलहाल जेल में बंद है, उसके दोनों बेटे इमरान और फिरोज जमानत पर हैं, जो सराय बहलीम स्थित आवास में मां शमजिदा बेगम के साथ रह रहे हैं। यह कोठी भी जब्त की जाएगी। माना जा रहा है कि रात के अंधेरे में याकूब परिवार कोठी को खाली कर सकता है।

याकूब पर लगा था गैंगस्टर एक्ट

विगत दिसंबर में याकूब, पत्नी शमजिदा बेगम, फिरोज और इमरान तथा मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब व फैजाब के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें शमजिदा और मोहित अग्रिम जमानत पर हैं, जबकि याकूब, मुजीब और फैजाब अभी जेल में हैं। याकूब परिवार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में 14ए की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि डीएम दीपक मीणा ने संपत्ति जब्तीकरण के लिए अनुमति दे दी है। हमारी तरफ से सीओ किठौर को प्रशासक नियुक्त करा दिया है। हालांकि एसपी देहात भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

याकूब के घर पर सीज होंगे वाहन

एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि याकूब के घर पर खड़े वाहनों को वहां पर ही सीज कर दिया जाएगा। बाकी वाहनों की जांच पड़ताल के लिए आरटीओ की मदद लेकर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस एक सप्ताह में ही जब्तीकरण की कार्रवाई को पूरा कर लेगी।

अन्य संपत्ति को तलाश करने के लिए चला सर्च अभियान

अस्पताल सीज है, स्कूल के बच्चों का क्या होगा याकूब का माई सिटी अस्पताल पहले से सीएमओ ने सीज किया हुआ है। उसे भी पुलिस जब्त करेगी। उसके अलावा शास्त्रीनगर में माई सिटी स्कूल की बिल्डिंग को भी जब्त किया जाएगा। उक्त बच्चों की पढ़ाई कहां होगी। उसके बारे में प्रशासनिक अफसरों ने याकूब परिवार को इंतजाम करने के लिए नोटिस दिया है। याकूब की शास्त्रीनगर स्थित दो कोठी भी शामिल की गई हैं। 

chat bot
आपका साथी