बुलंदशहर में अधिवक्‍ता के मंदिर जाने पर मिली थी हत्‍या की धमकी, मुस्‍लिम संगठन के 12 लोग हुए नामजद

पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के सदस्यों पर ककोड़ में दर्ज मुकदमा हुआ है। ये सभी मुजफ्फरनगर मेरठ शामली और सहारनपुर के निवासी हैं। पिछले दिनों अधिवक्‍ता के मंदिर में जाने को लेकर हत्‍या की धमकी मिल रही थी।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 09:06 PM (IST)
बुलंदशहर में अधिवक्‍ता के मंदिर जाने पर मिली थी हत्‍या की धमकी, मुस्‍लिम संगठन के 12 लोग हुए नामजद
पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के सदस्यों पर ककोड़ में दर्ज मुकदमा हुआ है।

बुलंदशहर, जेएनएन। मंदिर जाने और हिंदू त्योहारों में शामिल होने पर अधिवक्ता आसिफ को धमकी देने वाले पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के सदस्यों के खिलाफ ककोड़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इन पर हत्या की धमकी देने व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का आरोप है। सभी आरोपित मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

ककोड़ थानाक्षेत्र के गांव भदौरा निवासी अधिवक्ता आसिफ सोलंकी ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था कि वह सभी धर्मों को मानता है। बताया कि वह मंदिर जाता है। होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होता है। इस कारण उसे पापुलर फ्रंट आफ इंडिया संगठन के कुछ युवक हत्या की धमकी दे रहे हैं। आरोपितों ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें आसिफ को अपशब्द कहे गए और धमकी दी गई कि यदि उसने मंदिर जाना नहीं छोड़ा तो वह उसकी हत्या कर देंगे। एसएसपी ने इस मामले में पहले जांच कराई। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला सही पाए जाने पर 12 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये हैं आरोपित

राणा सावेज युसुफ पुत्र युसुफ खान निवासी गांव खेड़ी सराय मीरापुर मुजफ्फरनगर, आसिफ राणा पुत्र राव अफसर, नुसरत राणा पुत्र इलियास, नसीम राणा पुत्र युसुफ, नज्जू राणा निवासीगण गांव कुंडा कलां गंगोह सहारनपुर, दबंग लंबरदार निवासी पहावी गाजियाबाद, तोएब राणा निवासी सरसावा सहारनपुर, अदनाना राणा निवासी भैसानी इस्लामपुर थानाभवन शामली, आजाद राजपूत निवासी गांव नंगला जेई भावनपुर मेरठ, आरिस तोमर निवासी मुंडाली मेरठ, नदीम चौहान, अकरम चौहान निवासीगण बुलंदशहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  

chat bot
आपका साथी