Meerut News: मेरठ में कोर्ट मैरिज करने वाली बेटी के पिता ने किया गांव छोड़ने का ऐलान, पढ़िए पूरा मामला

Escape In Meerut मेरठ में बेटी ने पड़ोसी युवक के साथ कोर्ट मैरिज करके पुलिस से सुरक्षा मांग ली है। बेटी के खफा पिता ने गांव से पलायन की धमकी दी है। दो अक्टूबर को महापंचायत में लड़की को वापस करने का सुनाया था फरमान। पुलिस जांच कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2022 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2022 08:00 AM (IST)
Meerut News: मेरठ में कोर्ट मैरिज करने वाली बेटी के पिता ने किया गांव छोड़ने का ऐलान, पढ़िए पूरा मामला
Meerur News लड़के पक्ष पर लगाया आरोप, शिकायत वापस नहीं ली तो जान से मार देंगे।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerur News मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव से एक पखवाड़ा पूर्व युवक बीएससी की छात्रा को पड़ोसी युवक लेकर फरार हो गया था। कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों ने एसएसपी के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई। आरोप था कि लड़की पक्ष के लोग लड़के के परिवार को जान से मार देंगे। प्रेमी-युगल की गुहार पर एसएसपी ने लड़के के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है। उधर, परिजनों ने ऐलान कर दिया कि बेटी नहीं मिली तो गांव के पलायन कर जाएंगे।

यह है मामला

गोटका गांव में स्थित शिव मंदिर में दो अक्टूबर को आयोजित ठाकुर समाज की पंचायत में सगोत्रीय विवाह का विरोध हुआ था। उस समय वहां पर भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम सहित ठाकुर समाज के लोग मौजूद थे। दस सदस्यों की कमेटी के लोगों ने युवक के पिता व परिवार को बुलाकर युवती को उसके स्वजन को शुक्रवार सौंपने की बात कही थी। महापंचायत ने कमेटी का समर्थन किया था।

नहीं कर देंगे गांव से पलायन

गुरुवार को युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि लड़के पक्ष के लोग उन्हे पुलिस में दी गई शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे है। लड़के पक्ष की धमकी के बाद लड़की के पिता ने ऐलान कर दिया कि यदि बेटी नहीं मिली तो गांव से पलायन कर जाएंगे। ऐसे में उनमें परिवार व समाज की इज्जत को लेकर रोष है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। लड़का और लड़की बालिग है, जो साथ रहने का निर्णय ले सकते है। लड़के पक्ष की जान को खतरा देखते हुए सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। फिलहाल प्रेमी-युगल के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

लड़के पक्ष को मिली पुलिस की सुरक्षा

लड़के पक्ष के लोगों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिले थे। इस पर एसएसपी के निर्देश पर उन्हे पुलिस की सुरक्षा मिल गई है। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। प्रेमी-युगल के परिवार की जान को खतरा मानते हुए सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। 

chat bot
आपका साथी