Encounter in Muzaffarnagar: मूंछ गैंग का शार्प शूटर सुक्रमपाल उर्फ भगत मुठभेड़ में गिरफ्तार

Encounter in Muzaffarnagar 25 हजारी इनामी सुक्रमपाल के पैर में लगी गोली साथी फरार। दो लाख का इनामी भी रहा चुका है सुक्रमपाल 30 से अधिक मुकदमे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 11:55 PM (IST)
Encounter in Muzaffarnagar: मूंछ गैंग का शार्प शूटर सुक्रमपाल उर्फ भगत मुठभेड़ में गिरफ्तार
Encounter in Muzaffarnagar: मूंछ गैंग का शार्प शूटर सुक्रमपाल उर्फ भगत मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के अटाली गांव के पास सोमवार दोपहर पुलिस मुठभेड़ में सुशील मूंछ गैैंग का शार्प शूटर सुक्रमपाल उर्फ भगत पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी भाग गया। सुक्रमपाल बाइक लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा और उस पर 25 हजार का इनाम था। मुठभेड़ में एक दारोगा व कांस्टेबल भी हाथ में गोली लगने से घायल हुए। भगत पूर्व में दो लाख का इनामी बदमाश भी रह चुका है।

बुढ़ाना थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार को क्षेत्र के अटाली गांव के पास वाहन चेङ्क्षकग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पिस्टल से फायङ्क्षरग कर दी। हाथ में गोली लगने से दारोगा राकेश शर्मा व कांस्टेबल कौशल घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश बाइक से गिर गया, जबकि उसका साथी खेतों में भाग गया। पुलिस ने घायल बदमाश का नाम सुक्रमपाल उर्फ भगत पुत्र विक्रम ङ्क्षसह निवासी चंदनहेडी गांव, थाना छपरौली, जिला बागपत बताया है। उसके पास से 32 बोर की एक पिस्टल व लूट की बाइक मिली है। घायल को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक 26 जून को क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना निवासी तराबू से लूटी गई थी। सुक्रमपाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उस पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती आदि के 30 मुकदमे दर्ज हैं। सुक्रमपाल पेशेवर हत्यारा है और सुशील मूंछ गैैंग का शार्प शूटर है।

इनका कहना है...

म ठभेड़ में दबोचा गया बदमाश सुशील मूछ गैंग का शार्प शूटर सुक्रमपाल उर्फ भगत है। उस पर दर्जनों मुकदमे हैं। लूट के एक मामले में वह बुढ़ाना थाने से वांछित चल रहा था।

-अभिषेक यादव, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी