पोल से चिपका संविदाकर्मी करंट से शरीर में लगी आग

33 केवीए की नई लाइन पर काम कर रहा संविदाकर्मी पास से गुजर रही दूसरी एचटी लाइन की चपेट में आ गया। हाईवोल्टेज करंट से उसके शरीर में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 04:00 AM (IST)
पोल से चिपका संविदाकर्मी करंट से शरीर में लगी आग
पोल से चिपका संविदाकर्मी करंट से शरीर में लगी आग

मेरठ : 33 केवीए की नई लाइन पर काम कर रहा संविदाकर्मी पास से गुजर रही दूसरी एचटी लाइन की चपेट में आ गया। हाईवोल्टेज करंट से उसके शरीर में आग लग गई। गंभीर रूप से झुलसे संविदाकर्मी को नीचे उतारा गया। दिल्ली ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।

अहमदपुरा मोहल्ला अब्दुल्लापुर निवासी भूरे (40) पुत्र शिब्तेहसन ठेकेदार विष्णु गुप्ता के माध्यम से दस वर्षो से ऊर्जा निगम में संविदाकर्मी था। गंगानगर में 33 केवीए की नई लाइन डाली गई थी, जिस पर गार्डिग (एचटी लाइन के नीचे सुरक्षा के मद्देनजर जाल बिछाना) का कार्य चल रहा था। मेन डिवाइडर रोड स्थित आइआइएमटी लाइफलाइन अस्पताल के सामने मंगलवार सुबह आबकारी कार्यालय के मोड़ पर लगे पोल पर भूरे साथी कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था। इस दौरान वह पास से गुजर रही 11 केवीए लाइन की चपेट में आ गया और तारों से चिपक गया। उसके कपड़ों में आग लग गई। कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। साथी कर्मचारियों ने बिजली आपूíत बंद कराकर उसे नीचे उतारा। गंभीर रूप से झुलसे भूरे को आइआइएमटी लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब्दुल्लापुर से सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए। एसओ रवि चंद्रावल व ऊर्जा निगम के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। रास्ते में मोदीनगर से निकलते ही भूरे ने दम तोड़ दिया।

पोल पर लटके हुए भूरे की वीडियो वायरल

एचटी करंट के संपर्क में आते ही भूरे के कपड़ों में आग लग गई। शरीर के कई हिस्सों में ब्लास्ट हो गया। भूरे ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया तो साथी कर्मचारियों ने पोल पर चढ़कर सहायता के लिए हरसंभव प्रयास किया। यह घटना राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर ली। बाद में वीडियो अब्दुल्लापुर व गंगानगर के वाट्सएप ग्रुपों में वायरल कर दी।

पीड़ित परिवार को मदद की गुहार

मृतक के परिवार की ओर से अब्दुल्लापुर के पार्षद शौकत अली, मोहम्मद रजा आदि दर्जनों लोग प्राइवेट कंपनी विश्वनाथ प्रोजेक्ट कंपनी के ठेकेदार विष्णु गुप्ता से मिले और सहायता की मांग की। ठेकेदार ने कंपनी की ओर से हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिया। बिजली अफसरों के अनुसार, सुपरवाइजर की लापरवाही सामने आ रही है।

chat bot
आपका साथी