शहर में निकले डीएम, परखी कोरोना से बचाव की तैयारियां

जिलाधिकारी के. बालाजी ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को देखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:00 PM (IST)
शहर में निकले डीएम, परखी कोरोना से बचाव की तैयारियां
शहर में निकले डीएम, परखी कोरोना से बचाव की तैयारियां

मेरठ, जेएनएन। जिलाधिकारी के. बालाजी ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को देखा। तेजगढ़ी चौराहे पर लगे कोरोना जांच शिविर में टेंपो चालकों और आम जनता की एंटीजन विधि से कोरोना जांच को देखा तथा मास्क वितरण किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करने की अपील की। कोरोना संक्रमण का प्रकोप सर्दी के मौसम में फिर से फैलने की आशंका है। इसके चलते शासन ने अफसरों को निर्देश दिया है कि वे आम जनता को इसके प्रति जागरूक करें तथा सावधान रहकर कोरोना संक्रमण को फिर से फैलने न दें। शासन के निर्देश पर ही बुधवार को जिलाधिकारी ने सदर दाल मंडी पहुंचकर व्यापारियों के साथ बैठक की थी। गुरुवार को जिलाधिकारी फिर शहर में निकले। उन्होंने शहर के विभिन्न चौराहों, बाजारों में शारीरिक दूरी के पालन तथा मास्क लगाने की स्थिति को देखा। उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी या सांस फूलने के लक्षण वाले व्यक्ति की कोरोना जांच अवश्य कराई जाए। उन्होंने जनता से मास्क का उपयोग करने, शारीरिक दूरी का पालन करने, बार-बार हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी