पाइपलाइन की खुदाई से दोगुना हुई पूर्वी कचहरी मार्ग की मुसीबत

शिवाजी रोड पूर्वी कचहरी मार्ग। इस सड़क पर एनएएस डिग्री कालेज से लेकर कई प्रतिष्ठित चिकित्सक बैंक प्रतिष्ठान व शिक्षण संस्थान मौजूद हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 03:00 AM (IST)
पाइपलाइन की खुदाई से दोगुना हुई पूर्वी कचहरी मार्ग की मुसीबत
पाइपलाइन की खुदाई से दोगुना हुई पूर्वी कचहरी मार्ग की मुसीबत

मेरठ, जेएनएन। शिवाजी रोड, पूर्वी कचहरी मार्ग। इस सड़क पर एनएएस डिग्री कालेज से लेकर कई प्रतिष्ठित चिकित्सक, बैंक प्रतिष्ठान व शिक्षण संस्थान मौजूद हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद सड़क की हालत बेहद दयनीय है। सड़क में गड्ढे उपर से जल निगम ने सीवर लाइन डालने के बाद उखड़ी सड़क को उसी के हाल पर छोड़ दिया। नतीजन धूल और मिट्टी का गुबार दिनभर इस सड़क पर उड़ता रहता है। पूर्वी कचहरी मार्ग पर काम करने वाले या यहां से गुजरने वाले लोग कई माह से इस धूल के गुबार से परेशान हैं। पुलिस लाइन के सामने सड़क में कई फुट गहरे गड्ढे हैं। जिनमें अक्सर वाहन सवार गिर जाते हैं। स्थानीय निवासी सेनेटरी व्यापारी देवेंद्र गोयल का कहना है कि शहर के बीचों-बीच सड़क की ऐसी हालत से उन्हें काफी परेशानी होती है।

इन्होंने कहा..

नगर निगम अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों में पैच वर्क के लिए सूची तैयार कर ली गई है। इसमें 33 से अधिक सड़कें शामिल हैं। जिनके गड्ढे भरे जाने है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- यशवंत कुमार, मुख्य अभियंता, नगर निगम

बरसात के कारण सीवर लाइन डालने के कार्य बाधित हो गया था। अब कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां पर सीवर लाइन डालने का काम पूरा हो गया है। वहां पर सड़क निर्माण शीघ्रता से शुरू किया जाए।

रमेश चंद्रा, परियोजना प्रबंधक, जल निगम

chat bot
आपका साथी