मेरठ में युवतियों की लाशें : पुलिस ने क्राइम सीन से आरोपित के खिलाफ जुटाए सुबूत, फारेंसिक टीम भी पहुंची

मेरठ के सरधना में दो युवतियों की लाशें मिलने के बाद सनसनी है। शनिवार को पुलिस और फारेंसिक टीम दूबारा क्राइम सीन पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। टीम ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस इस मर्डर का राजफाश करना चाहती है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 09:00 PM (IST)
मेरठ में युवतियों की लाशें : पुलिस ने क्राइम सीन से आरोपित के खिलाफ जुटाए सुबूत, फारेंसिक टीम भी पहुंची
मेरठ के सरधना में नाले से मिली दो युवतियों की लाशों के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

मेरठ, जागरण संवाददता। Dead bodies of girls मेरठ के सरधना में दबथुवा क्षेत्र के नानू रतौली मार्ग के जंगल में शुक्रवार को नाले में दो युवतियों के शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को पुलिस व फारेंसिक टीम दूबारा क्राइम सीन पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शनिवार को क्राइम सीन पर पुलिस व फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। हालांकि, इस बीच पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। वहीं, पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे की भी तलाश कर रही है। आरोपित कार में सवार होकर मेरठ-करनाल हाईवे से नानू रतौली मार्ग पर पहुंचे थे।

आरोपितों को गश्त का पहले से था पता

इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को उठाया है। इनमें से दो युवक नानू गांव के ही है। ग्रामीणों का कहना है कि मेरठ-नानू मार्ग व गांव में पुलिस की गश्त कम ही रहती है। ऐसे में आरोपितों को पहले से ही पता था कि पुलिस की गश्त मार्ग पर नहीं के बराबर है। नानू रतौली मार्ग के जंगल में घटना स्थल पर जाने के लिए आरोपित कार में सवार होकर गए थे। इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया माना जा रहा है।

घटना स्थल पर करीब 40 मिनट रहे थे आरोपित

नानू रतौली मार्ग से घटना स्थल तक जाने के लिए खेत का रास्ता है। ऐसे में छोटा व कच्चा रास्ता होने के चलते आरोपितों को करीब 15 मिनट लगी होंगी। इसके बाद आरोपितों ने गाड़ी को नाले के पास से ही मोड़ कर वापसी ली होगी। क्योंकि, रास्ता छोटे होने के चलते बीच में भी गाड़ी को बैक भी नहीं किया जा सकता। फिलहाल, पुलिस ने हर पहलुओं पर जांच तेज कर दी है।

युवतियों में थे समलैंगिक संबंध

बताया जाता है कि अब अफसाना और हिना मैं आपस में समलैंगिक संबंध हो गए थे, जिसकी वजह से परिवार के लोगों ने अफसाना को गांव से अपनी रिश्तेदारी किठौर में रख दिया था। वहां से अफसाना और हिना एक साथ नोएडा में जाकर रहने लगी थी। दोनों वहां पर एक निजी कम्पनी में नौकरी कर रहे थे। बताया जाता है कि अफसाना इस समय गौरव त्यागी को ब्लैकमेल कर रही थी। अभी तक मिली जानकारी में सामने आ रहा है कि गौरव त्यागी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी है। पुलिस ने गौरव त्यागी को हिरासत में ले लिया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस मामले का जल्‍द कर सकती है पर्दाफाश

हत्या में प्रयोग की गई कार भी पुलिस ने बरामद कर लिए। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दोनों युवतियों की पहचान हो चुकी है दोनों की मिसिंग रिपोर्ट भी नोएडा के एक थाने में लिखी हुई पुलिस हत्या के सभी तथ्य की जानकारी जुटा रही है जल्दी से भी आरोपियों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी