ट्यूबवेल के पानी में उतरा करंट, नहा रहे किशोर की मौत

कंकरखेड़ा के जेवरी गांव के जंगल में स्थित ट्यूबवेल के पानी में करंट उतरने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:15 PM (IST)
ट्यूबवेल के पानी में उतरा करंट, नहा रहे किशोर की मौत
ट्यूबवेल के पानी में उतरा करंट, नहा रहे किशोर की मौत

मेरठ,जेएनएन। कंकरखेड़ा के जेवरी गांव के जंगल में स्थित ट्यूबवेल के पानी में करंट उतरने से उसमें नहा रहे 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पावली खुर्द निवासी संजय ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र तरसपाल ट्यूबवेल पर नहाने गया था। यह ट्यूबवेल जेवरी गांव निवासी अनुज की है। नहाते समय अचानक पानी में करंट उतर गया, जिस कारण बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्यूबवेल स्वामी मौके पर पहुंचा तो घटना का पता चला। वहीं, पुलिस और स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव मर्चरी पहुंचाने को कहा तो पीड़ित पिता ने कोई कार्रवाई न करने की बात कही। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि नहाते वक्त हुए हादसे में किशोर की मौत हुई है।

गृहक्लेश में नहर में कूद रही महिला को बचाया: गृहक्लेश में गुरुवार दोपहर मध्यगंग नहर में कूदने जा रही महिला को लोगों ने बचा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के सुपुर्दगी में सौंप दिया।

मवाना निवासी महिला गुरुवार दोपहर मध्यगंग नहर के पास रो रही थी। फिर वह अचानक उठी नहर में कूदने का प्रयास करने लगी। यह देख वह चाट-कुलचे का ठेला लगाने वाले दौड़ पड़े और महिला को रोका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पति को बुला लिया। दंपती काफी देर आपस में एक दूसरे से उलझते रहे और फिर बाद में पति मानमनौव्वल कर घर ले गया। युवक ने बताया उसकी शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी और दो बेटे भी हैं।

chat bot
आपका साथी