Tokyo Olympics 2020 के बाद बढ़ा क्रेज, सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को जोर लगा रहे हैं मेरठ के खिलाड़ी

Tokyo Olypics 2020 में भारत के अच्‍छे प्रदर्शन के बाद मेरठ में खिलाड़ी में एक नई उत्‍साह भर गई है। जिसे देखते हुए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से चेन्नई में प्रथम नेशनल अंडर-23 सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 03:43 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 03:43 PM (IST)
Tokyo Olympics 2020 के बाद बढ़ा क्रेज, सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने को जोर लगा रहे हैं मेरठ के खिलाड़ी
Tokyo Olympics 2020 के बाद मेरठ में बढ़ा क्रेज ।

जागरण संवाददाता, मेरठ। Tokyo Olypics 2020 में भारत के अच्‍छे प्रदर्शन के बाद मेरठ में खिलाड़ी में एक नई उत्‍साह भर गई है। जिसे देखते हुए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से चेन्नई में प्रथम नेशनल अंडर-23 सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक होगी, जिसमें देश भर के सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में 20 वर्ष की आयु से खिलाड़ी सीनियर वर्ग में आने लगते हैं। ऐसे में 24 से 30 या उससे अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा में 20 से 23 आयु तक के खिलाड़ी पीछे रह जाते हैं। ऐसे खिलाड़ियों को एक मौका देने के लिए ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अंडर-23 सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत की है। 

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भेजने के लिए ही जिला एथलेटिक संघ की ओर से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय अंडर-23 सीनियर एथलेटिक्स ट्रॉयल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 16 साल से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों को हिस्सा लेने का मौका नहीं मिलेगा।

22 तरह के इवेंट होंगे

प्रतियोगिता में 22 तरह के एथलेटिक्स महिला पुरुष इवेंट होंगे। जिसके लिए एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एंट्री स्टैंडर्ड निर्धारित किए हैं। इसमें वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे जो निर्धारित एंट्री स्टैंडर्ड के मानक को पूरा करेंगे। खिलाड़ियों के एंट्री स्टैंडर्ड को परखने के लिए ही जिला एथलेटिक संघ की ओर से यह ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा जांचने का मौका मिल सके और एथलेटिक संघ से उनका प्रदर्शन प्रमाणित भी हो सके। पिछले 2 साल में कोई प्रतियोगिता ठीक से न हो पाने के कारण खिलाड़ी पहली बार हो रहे अंडर-23 आयु वर्ग के इवेंट में हिस्सा लेने के लिए निर्धारित मानक पूरा करना चाहेंगे।

सुबह से ही दिखा खिलाड़ियों में जोश

मेरठ में फिर भी पिछले डेढ़ सालों में कुछ एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिससे खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी मिला। ऐसे में दूसरे अंतराल के बाद हो रही पहली प्रतियोगिता में जिले भर के एथलीट सुबह से ही पहुंचने लगे थे। काफी संख्या में खिलाड़ियों ने एंट्री कराई, जिनमें पहली बार जैवलिन के खिलाड़ी अधिक संख्या में देखने को मिले हैं। एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत लंबी दौड़ से हुई और उसके बाद अन्य प्रतियोगिताएं एक-एक कर आयोजित की गई।

इन खेलों के लिए है ट्रायल, नेशनल में भी यही इवेंट होंगे एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दौड़ में 100, 200, 400, 800, 1500, 5000, 10000 और 3000 मीटर स्टेपल चेज की दौड़ आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 110 मीटर हर्डल, 400 मीटर हर्डल भी होगा। ऊंची कूद, पोल वाल्ट, लंबी कूद, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो के इवेंट भी होंगे। इसके अलावा रिले दौड़ और 20 किलोमीटर की पैदल चाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी