शोरूम की दूसरी मंजिल से जेनरेटर समेत ठेकेदार गिरा, दो गंभीर

सदर बाजार क्षेत्र के सागर-777 क्लॉथ शोरूम की दूसरी मंजिल पर रखे खराब जेनरेटर को उतारते समय हादसा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 08:00 AM (IST)
शोरूम की दूसरी मंजिल से जेनरेटर समेत ठेकेदार गिरा, दो गंभीर
शोरूम की दूसरी मंजिल से जेनरेटर समेत ठेकेदार गिरा, दो गंभीर

मेरठ । सदर बाजार क्षेत्र के सागर-777 क्लॉथ शोरूम की दूसरी मंजिल पर रखे खराब जेनरेटर को उतारते समय हादसा हो गया। चेन टूटने से जेनरेटर समेत ठेकेदार नीचे गिर गया। इस दौरान नीचे खड़ा मजदूर भी चपेट में आ गया, जिससे दोनों घायल हो गए।

सदर बाजार में काली माई मंदिर से आगे अनिल का सागर-777 क्लॉथ शोरूम है। उसकी दूसरी मंजिल पर जेनरेटर रखा है, जो कई दिनों से खराब है। उसको उतरवाने का ठेका लालकुर्ती निवासी आसिफ को दिया था। सोमवार को आसिफ अपने साथ मजदूर राजेश को लेकर पहुंचा और चेन पुली के जरिए जेनरेटर को बांधकर उतारने लगे। छत पर आसिफ था, जबकि राजेश नीचे था। जेनरेटर को उतारते समय चेन टूट गई। आसिफ जेनरेटर के साथ नीचे गिर गया। जेनरेटर की चपेट में आने से राजेश भी घायल हो गया। सूचना पर अनिल और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सदर थानाध्यक्ष विजय गुप्ता का कहना है कि चेन पुली टूटने से हादसा हुआ है। शोरूम मालिक घायलों का उपचार करा रहे हैं।

ऊंची इमारतों की छत पर रखे जेनरेटर हादसों को दे रहे दावत

जासं, मेरठ : सदर और पुराने शहर के अधिकांश मकान, दुकान और ऊंची इमारतों की छतों पर जेनरेटर रखे हुए हैं। छोटे मकान और तंग गली होने के चलते जेनरेटर को छतों पर रखना मजदूरी है। जिन छतों पर जनरेटर रखे हैं, वह अधिकांश पुराने और जर्जर हैं। स्टार्ट जेनरेटर की दहल से दीवारों में दरार आने और बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। जेनरेटर खराब होने पर उसे छत से उतारना भी आसान नहीं होता है।

धुआं और तेज आवाज से हो रही दिक्कत

जेनरेटर से निकलने वाला धुआं और उसकी तेज आवाज से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहीं-कहीं तो लोग स्टार्ट जेनरेटर के धुंए की वजह से मुंह पर रुमाल रखकर निकलते हैं। नियम विरुद्ध रखे जेनरेटर से होने वाले नुकसान को देखने वाला कोई नहीं है। कहीं-कहीं इनसे सड़क पर अतिक्रमण भी हो रहा है।

इनका कहना है

जेनरेटर छोटा हो या बड़ा, उसमें कास्टिक एमप्लोजर जरूर लगा हो। जेनरेटर की एनओसी आवश्यक है। कार्रवाई की जाती है, आगे भी की जाएगी।

आरके त्यागी, क्षेत्रीय अधिकारी-प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी