Lockdown 3.0: न होम डिलीवरी होगी न खुलेंगी दुकानें, मेरठ में आज होगा पूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्‍या-क्‍या मिलेगा Meerut News

डीएम का आदेश अनुसार मेरठ में गुरुवार को पूर्ण लॉकडाउन होगा। आज न होम डिलीवरी होगी न ही दुकानें खुलेंगी। सिर्फ आवश्यक सेवा में लगे लोग ही बाहर निकल सकेंगे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 11:50 PM (IST)
Lockdown 3.0: न होम डिलीवरी होगी न खुलेंगी दुकानें, मेरठ में आज होगा पूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्‍या-क्‍या मिलेगा Meerut News
Lockdown 3.0: न होम डिलीवरी होगी न खुलेंगी दुकानें, मेरठ में आज होगा पूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्‍या-क्‍या मिलेगा Meerut News

मेरठ, जेएनएन। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है। जिसके मुताबिक आज न तो सुबह के समय सब्जी और राशन की दुकानें खुलेंगी और न ही होम डिलीवरी होगी। सभी बाजार और मंडियां बंद रहेंगी। केवल दवा और निरंतर प्रोसेस वाले उद्योग चलेंगे। बाकी सभी बंद रहेंगे। अस्थाई मंडी भी गुरुवार को शाम 7 के स्थान पर रात 10 बजे से लगेगी। शहर में पेट्रोल पंप, रसोई गैस, बैंक और सरकारी विभागों की आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।

इन्‍होंने बताया

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि गुरुवार को जनपद में ऐतिहासिक लॉकडाउन कराया जाएगा। कोई नागरिक घर से नहीं निकल सकेगा। बाहर निकलने वालों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था केवल गुरुवार के लिए रहेगी। शुक्रवार से लॉकडाउन पूर्व की भांति होगा।

क्या बंद रहेगा

- जनता का घर से बाहर निकलना।

- रोजाना सुबह के समय खुलने वाले सभी बाजार और मंडिया

- गली मोहल्लों में रोजाना खुलने वाली राशन, सब्जी आदि की दुकानें

- खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी

- निरंतर प्रोसेस वाली दवा उत्पादन वाली इकाइयों को छोड़कर सभी उद्योग

क्या खुलेगा

- केवल दवा और दूध की दुकानें

- पेट्रोल पंप, रसोई गैस और बैंक शाखाएं

- सरकारी विभागों बिजली, पानी, सफाई आदि आवश्यक सेवाएं।

- केवल निरंतर प्रोसेस वाली और दवा उत्पादन की इकाइयां।

- जागृति विहार में स्थापित अस्थाई सब्जी मंडी रात 10 बजे से खुलेगी।

- जिला प्रशासन की सामुदायिक रसोई।

- स्वास्थ्य सेवाएं।

chat bot
आपका साथी