पेंशन ट्रांसफर कर सीएम ने पूछा, कोई परेशानी तो नहीं

प्रदेश सरकार ने गुरुवार को दिव्यांगजनों वृद्धा और विधवा पेंशन पात्रों के बैंक खातों में मासिक पेंशन के 500 रुपये तथा केंद्र सरकार द्वारा दी गई 1000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि जमा कर दी। मेरठ जनपद में भी कुल 13689 पात्रों में प्रत्येक के खातों में यह राशि ट्रांसफर की गई। ट्रांसफर की प्रक्रिया खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 09:00 AM (IST)
पेंशन ट्रांसफर कर सीएम ने पूछा, कोई परेशानी तो नहीं
पेंशन ट्रांसफर कर सीएम ने पूछा, कोई परेशानी तो नहीं

मेरठ, जेएनएन। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को दिव्यांगजनों, वृद्धा और विधवा पेंशन पात्रों के बैंक खातों में मासिक पेंशन के 500 रुपये तथा केंद्र सरकार द्वारा दी गई 1000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि जमा कर दी। मेरठ जनपद में भी कुल 13,689 पात्रों में प्रत्येक के खातों में यह राशि ट्रांसफर की गई। ट्रांसफर की प्रक्रिया खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इस दौरान एनआइसी में मौजूद मेरठ जनपद के दो दिव्यांगों से उन्होंने उनसे पूछा कि कोई परेशानी तो नहीं है। दिव्यांगों ने बताया कि उन्हें कोई समस्या नहीं है।

जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से गुरुवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के सभी जनपदों में एनआइसी में दो-दो दिव्यांग पात्रों को बुलाने का निर्देश दिया गया था। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान पहले दिव्यांगजन, वृद्धा और विधवा पेंशन के पात्र लोगों के बैंक खातों में 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की और उसके बाद सीधे दिव्यांगजनों से बातचीत की। मेरठ एनआइसी में नितिन माहेश्वरी और रवि कुमार दिव्यांगजन उपस्थित थे। मेरठ में दोनों दिव्यांगों से मुख्यमंत्री ने पूछा कि आपको ट्राइसाइकिल मिली। दोनों ने हां किया तो मुख्यमंत्री ने अगला सवाल पूछा कि मई महीने में 1000 रुपये पेंशन (अप्रैल और मई महीने के) मिली थी। दोनों ने हां किया। सीएम ने दोनों से पूछा कि क्या काम करते हो और आपकी क्या समस्या है। नितिन ने बताया कि वह दुकान करता है जबकि रवि कुमार ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में काम करके चार हजार रुपये महीना कमा लेता है। सीएम ने दोनों को सहायता राशि मिलने की बधाई दी तथा कहा कि सरकार आपकी प्रत्येक समस्या का समाधान करेगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल त्यागी ने बताया कि जनपद में कुल 13,689 पात्रों के खातों में राशि पहुंच गई है। इस दौरान सीडीओ ईशा दुहन भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी