CCSU Exam: फिर टल सकती है सीसीएसयू की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले व शासन की सहमति का इंतजार Meerut News

विवि को फिर से तिथि बदलनी पड़ सकती है। ऐसे में विवि और उससे जुड़े कॉलेजों में करीब एक लाख 65 हजार छात्र-छात्रओं को परीक्षा का इंतजार करना पड़ सकता है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 02:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 02:38 PM (IST)
CCSU Exam: फिर टल सकती है सीसीएसयू की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले व शासन की सहमति का इंतजार Meerut News
CCSU Exam: फिर टल सकती है सीसीएसयू की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले व शासन की सहमति का इंतजार Meerut News

मेरठ, जेएनएन। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा 24 अगस्त से अब नहीं हो पाएगी। विवि को फिर से तिथि बदलनी पड़ सकती है। ऐसे में विवि और उससे जुड़े कॉलेजों में करीब एक लाख 65 हजार छात्र-छात्रओं को परीक्षा का इंतजार करना पड़ सकता है। परीक्षा को लेकर फिलहाल सीसीएसयू की नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है।

विवि में वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा के लिए अभी तिथि तय की गई थी। हालांकि विवि ने परीक्षा का कार्यक्रम नहीं जारी किया था। विवि ने स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए जो कार्यक्रम बनाया था, उसके अनुसार 24 अगस्त से वार्षिक प्रणाली की परीक्षा, 29 से सेमेस्टर और 31 अगस्त से बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा होनी थी। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करने से पहले शासन से भी सहमति मांगी है, लेकिन अभी कोई जवाब नहीं मिला है। उधर, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को यूजीसी की ओर से अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने को लेकर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में देश के कई विश्वविद्यालयों के छात्रों की ओर से याचिका दाखिल हुई है। इसमें छात्रों ने यूजीसी के परीक्षा कराने के प्रस्ताव को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में विवि को एक बार फिर से परीक्षा की तिथि बदलनी पड़ सकती है। परीक्षा नियंत्रक का कार्य देख रहे प्रोफेसर रूपनारायण का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय और शासन से सहमति के बाद ही परीक्षा की स्थिति स्पष्ट होगी। उच्च शिक्षा एडिशनल सेक्रेटरी को जो पत्र लिखा गया है, उसका जवाब नहीं मिला है।

प्रोन्नत के जल्द जारी होंगे रिजल्ट

सीसीएसयू के करीब साढ़े चार लाख छात्र-छात्रओं को बगैर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना है। मंगलवार को विश्वविद्यालय ने प्रोन्नति की गाइडलाइन तय कर दी है। अब रिजल्ट निकलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

chat bot
आपका साथी