शराब की दुकानों के ताले तोड़कर नगदी व कई पेटी शराब की चोरी, दुकान से एलईडी भी गायब Muzaffarnagar News

कस्बा छपार में देशी व अग्रेंजी शराब की दुकानों के ताले तोडकर अज्ञात चोर हजारों की नगदी व भारी मात्रा में शराब चोरी कर ले गए।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 04:17 PM (IST)
शराब की दुकानों के ताले तोड़कर नगदी व कई पेटी शराब की चोरी, दुकान से एलईडी भी गायब Muzaffarnagar News
शराब की दुकानों के ताले तोड़कर नगदी व कई पेटी शराब की चोरी, दुकान से एलईडी भी गायब Muzaffarnagar News

मेरठ, जेएनएन। कस्बा छपार में देशी व अग्रेंजी शराब की दुकानों के ताले तोडकर अज्ञात चोर हजारों की नगदी व भारी मात्रा में शराब चोरी कर ले गए। चोरों ने देशी शराब की दुकान में लगें कैमरे व एलइडी भी तोड दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर चोर जंगल के रास्ते फरार हो गए।

कस्बा छपार में रोहाना मार्ग पर थाने से चंद कदमों की दुरी पर देशी, अग्रेंजी शराब व बीयर की की दुकान है। मंगलवार देर रात्रि में अज्ञात चोर देशी शराब की दुकान के शटर में लगे ताले तोडकर अंदर घुस गए और वहां पर रखी देशी शराब की पांच पेटी पोव्वा व गल्लें में रखी हजार रुपए की नगद चोरी कर ले गए, चोरों ने कैमरें व एलइडी भी तोड दी। इसके बाद चोर अग्रेंजी शराब की दुकान के ताले तोडकर घुस गए और 16 हजार की नगदी व भारी मात्रा में शराब चोरी कर ले, इसके बाद चोरों ने बीयर की दुकान के भी ताले तोडने का प्रयास किया, परंतु दुकान के अंदर सो रहे सेल्समैन सतेंद्र ने फोन से पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को घेरने का प्रयास किया, परंतु चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने खेतों से कुछ शराब भी बरामद की है।

लॉकडाउन में बदमाशों के हौसले बुलंद

जिले में शराब तस्‍करी और चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। आए दिन लूटपाट और डकैती की सूचनाएं मिल रही है। लॉकडाउन में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है। पुलिस की कार्रवाई भी कुछ खास असर नहीं कर पा रही है। कई बार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, इस लॉकडाउन में तो कई जगहों पर डकैती हुई खासकर ज्‍यादा शराब की दुकानों में।  

chat bot
आपका साथी