Hotspot In Meerut: लगातार बढ़़ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामले, जानिए अपने शहर के नए हॉटस्‍पॉट

मेरठ शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने गुरुवार को सीएमओ की संस्तुति पर 34 हॉटस्पॉट को सीलमुक्त करते हुए ग्रीन जोन घोषित किया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 11:50 AM (IST)
Hotspot In Meerut: लगातार बढ़़ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामले, जानिए अपने शहर के नए हॉटस्‍पॉट
Hotspot In Meerut: लगातार बढ़़ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामले, जानिए अपने शहर के नए हॉटस्‍पॉट

मेरठ, जेएनएन। Hotspot In Meerut मेरठ शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने गुरुवार को सीएमओ की संस्तुति पर 34 हॉटस्पॉट को सीलमुक्त करते हुए ग्रीन जोन घोषित किया। पिछले 14 दिनों में इन इलाकों में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने न आने पर सीएमओ ने यह संस्तुति की थी। ग्रीन जोन बनने वालों में थाना परतापुर बैरक, बी-ब्लाक साकेत, जेजी ब्लाक गंगानगर, करई गंज रजबन, वेस्ट एंड रोड आदि प्रमुख हैं।

78 नए मामले सामने आए

वहीं, गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा मोहल्लों, कालोनियों और गांवों को नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। नए हॉटस्पॉट की सूची में पंचशील कालोनी, पॉम ग्रीन अपार्टमेंट सुपरटेक दिल्ली रोड, आनंदपुरी रेलवे रोड, एटूजेड ग्रीन एस्टेट कालोनी रूड़की रोड, सदर सराफा बाजार, क्यूं ब्लाक पल्लवपुरम फेज दो, पीडब्ल्यूडी कालोनी जेलचुंगी, ग्रेटर पल्लवपुरम, सिवाया और दबथुआ गांव प्रमुख हैं।

chat bot
आपका साथी