मेरठ में कर्ज से परेशान व्यापारी ने परिवार समेत खाया जहर, पत्नी की मौत

मेरठ में कर्ज से परेशान टेंट व्यापारी ने बुधवार देर रात पत्नी और बेटे समेत जहर खा लिया। गंभीर हालत में तीनों को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला की मौत हो गई। जबकि पिता और पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 05:42 PM (IST)
मेरठ में कर्ज से परेशान व्यापारी ने परिवार समेत खाया जहर, पत्नी की मौत
मेरठ में कर्ज से परेशान व्यापारी ने परिवार समेत खाया जहर।

मेरठ, जेएनएन। कर्ज से परेशान टेंट व्यापारी ने बुधवार देर रात पत्नी और बेटे समेत जहर खा लिया। गंभीर हालत में तीनों को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई। जबकि पिता और पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह है मामला

मेडिकल थाना क्षेत्र के अंसल कॉलोनी निवासी संदीप आनंद टेंट कारोबारी हैं। 2018 में उनके गोदाम में आग लग गई थी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया था। तभी से वह आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे। कारोबार को बढ़ाने के लिए उन्होंने कर्ज भी ले रखा था। कोरोना के चलते काम मंदा चल रहा था। साथ ही रुपये लौटाने का दबाव भी बढ़ रहा था। बुधवार देर रात उन्होंने पत्नी रश्मि आनंद और बेटे ऋषभ आनंद के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में तीनों को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रश्मि आनंद की मौत हो गई। पिता और पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। सीओ देवेश कुमार ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने जहर खा लिया था जिसमें महिला की मौत हो गई है मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी