Bijnor Coronavirus News: बिजनौर में कोरोना के 19 नए केस मिले, 156 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे

Bijnor Coronavirus Update बिजनौर में शुक्रवार को 19 नये कोरोना रोगी मिले हैं जबकि सात रोगी स्वस्थ होकर घर लौटे है। अब जिले में कोरोना के मात्र 156 सक्रिय रोगी शेष है। नये रोगी मिलने से अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3340 हो गई है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 08:48 PM (IST)
Bijnor Coronavirus News: बिजनौर में कोरोना के 19 नए केस मिले, 156 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे
बिजनौर में कोरोना के 19 नए केस मिले।

बिजनौर, जेएनएन। कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को जिले भर में 19 नये रोगी मिले हैं, जबकि सात रोगी स्वस्थ होकर घर लौटे है। अब जिले में मात्र 156 सक्रिय रोगी शेष है।जिले में भले ही रोगियों की संख्या में कमी आई हो लेकिन कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रहे। शुक्रवार को जिले में 19 नये रोगी मिलने से अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3340 हो गई है। इनमें से 51 रोगियों की मौत हो चुकी है, जबकि जिलेभर में 3133 रोगी ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक 1,58,467 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय को अब तक 1,56,202 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1,52,882 लोगों की निगेटिव पाए गए हैं। अब मात्र 2265 लोगों को ही जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव का कहना है कि त्योहारी दिन शुरू हो गए हैं। नवरात्र के कारण बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है, ऐसे में ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है। कोरोना को हराने के लिए घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। साबुन-पानी से समय-समय पर हाथ धोते रहे। पानी-साबुन नहीं मिलने की दशा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। भीड़ का हिस्सा न बने तथा लोगों से मिलते समय कम से कम दो गज की दूरी रखें। लोगों हाथ मिलने के स्थान पर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करें। मास्क पर बार-बार हाथ न लगाएं। मास्क पर हाथ पहनते एवं उतारते समय ही लगाएं। मास्क का उतार कर नष्ट कर दें। सजग रहें स्वस्थ रहें।

chat bot
आपका साथी