Bharat Bandh in Meerut: मेरठ में किसानों के आंदोलन से दिल्ली रोड जाम, राहगीरों को हुई परेशानी

मेरठ में कृषि कानून को लेकर आयोजित बंद को लेकर घोपलापरतापुर अच्छरौंडा भूड़बराल व आसपास के किसानों कर साथ भूड़बराल बंबा के पास दिल्ली रोड को ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर बंद कर दिया। जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लोगों को पैदल ही जाना पड़ा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 01:50 PM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 01:50 PM (IST)
Bharat Bandh in Meerut: मेरठ में किसानों के आंदोलन से दिल्ली रोड जाम, राहगीरों को हुई परेशानी
मेरठ में मंगलवार को किसानों के चक्‍का जाम से आम लोगों को भी दिक्‍कतें हुईं।

मेरठ, जेएनएन। Bharat Bandh in Meerut भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसान नेता विजयपाल घोपला, बाबा ईलम सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कृषि कानून को लेकर आयोजित बंद को लेकर घोपला,परतापुर, अच्छरौंडा, भूड़बराल व आसपास के किसानों कर साथ भूड़बराल बंबा के पास दिल्ली रोड को ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर बंद कर दिया। जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। बसों से उतर कर लोगों ने पैदल ही मेरठ शहर की ओर चल पड़े। एम्बुलेंस व छात्रों को प्रवेश पत्र दिखाकर जाने दिया।

सिर पर सामान रख चल दिए

बंद के नेतृत्व कर रहे विजयपाल घोपला ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक बंद करने की योजना है। लोगों की समस्या को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व से बात कर जल्द रास्ता खोलने को लेकर बात होगी। गंतव्य को पैदल ही निकल पड़े लोग।

मोदीनगर से एक वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे पांडवनगर निवासी 70 वर्षीय सुभाष चंद्र रास्ते मे बस रोके जाने से अपनी पत्नी अनीता के साथ पैदल ही निकल पड़े। इसी तरह परतापुर जा रहे धनीराम भी जाम में फंस गये। महिलाएं व बच्चे बंद के कारण परेशान रहे। रास्ता न मिलने से सामान सिर पर रखकर आगे बढ़ते रहे।

chat bot
आपका साथी