Mahapanchayat of Bhakiyu: कृषि कानून के व‍िरोध में मेरठ में कल होगी भाकियू की महापंचायत

मेरठ में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने सोमवार को बैठक करते हुए कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत का ऐलान किया है । मेरठ के मंडल अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह के आवास पर बैठक आयोजित की गई ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 05:36 PM (IST)
Mahapanchayat of Bhakiyu: कृषि कानून के व‍िरोध में मेरठ में कल होगी भाकियू की महापंचायत
भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने की बैठक।

मेरठ, जेएनएन। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने सोमवार को बैठक करते हुए कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत का ऐलान किया है। मेरठ के मंडल अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह के आवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंद्रजीत सिंह ने की। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 12 जनवरी 2021 को जनपद कैंट रेलवे स्टेशन पर कंकरखेड़ा में एक पंचायत का आयोजन 12:30 बजे से किया जाएगा। जिसमें मुख्य मांगे निम्न प्रकार हैं - 

केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि काले कानून वापस लिए जाएं। किसानों के गन्ने की दरें घोषित किया जाए। किसानों के गन्ने का पिछले वर्ष का बकाया भुगतान तुरंत किया जाए। नए सत्र का गन्ने का भुगतान भी तुरंत दिया जाए।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंद्रजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी पदम सिंह, मंडल महासचिव नरेंद्र गड़ीना, जिला संरक्षक प्रभारी चौधरी ओमवीर सिंह, जिला प्रभारी सनोज गड़ीना, चौधरी ओमवीर सिंह जटपुरा, चौधरी तेजपाल सिंह जिंजोखर, ब्लॉक अध्यक्ष रोहटा अमरीश त्यागी, नारंगपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष रोहटा चौधरी समर पाल सिंह, जटपुरा अरुण कुमार प्रधान गड़ीना, चौधरी अतरपाल सिंह, चौधरी जगपाल सिंह, चौधरी वीरेंद्र सिंह, चौधरी मनवीर सिंह, चौधरी बिजेंद्र सिंह व रवि कुमार समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी