भाकियू तोमर गुट ने नानू पुल पर लगाया जाम

मेरठ-करनाल हाईवे पर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर स्थित नानू पुल पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:17 PM (IST)
भाकियू तोमर गुट ने नानू पुल पर लगाया जाम
भाकियू तोमर गुट ने नानू पुल पर लगाया जाम

मेरठ,जेएनएन। मेरठ-करनाल हाईवे पर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर स्थित नानू पुल पर बुधवार को भाकियू तोमर गुट के पदाधिकारियों ने चक्का जाम कर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई घटना का विरोध जताया।

भाकियू तोमर गुट के मंडल अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर नानू पुल के पास पहुंचे। जहां, उन्होंने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया। वहीं, दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान पदम सिंह ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना की निदा की। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा दिलाया जाए। साथ ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को पद मुक्त करने की मांग की। इसके अलावा तीनों कृषि कानून वापस लेने, गन्ने का मूल्य 450 रुपये और डीजल, पैट्रोल व गैस के बढ़ते मूल्य को कम करने आदि की मांग उठाई।

किसानों ने एसडीएम संदीप कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मंडल उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, मंडल महासचिव नरेंद्र, युवा जिला अध्यक्ष सन्नी चौधरी, जिला प्रभारी सनोज, अंगपाल, समरपाल, सोनू व संजय बाडम आदि मौजूद रहे। हाईवे पर जाम, लोग हुए परेशान

किसानों के धरने के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों ने निकलने का प्रयास भी किया। लेकिन, सफल नहीं हुए और किसानों की जमकर नोकझोंक हुई। वहीं, कुछ राहगीरों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। इस दौरान सीओ आरपी शाही, इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा। उधर, दौराला पुल पर सुबह से ही पुलिस मौजूद रही और खतौली वाया चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को दौराला रोड की तरफ से निकाला।

chat bot
आपका साथी