Badan Singh Badoo: एमडीए से मांगा बद्दो की संपत्ति का ब्यौरा, इन 23 करीबियों की लिस्‍ट तैयार

बद्दो फरारी प्रकरण बद्दो के करीबी 23 लोगों की संपत्ति की जांच कर रही पुलिस। उत्तराखंड हरियाणा पंजाब यूपी में लगा रखी है मोटी रकम।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 01:32 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 09:36 AM (IST)
Badan Singh Badoo: एमडीए से मांगा बद्दो की संपत्ति का ब्यौरा, इन 23 करीबियों की लिस्‍ट तैयार
Badan Singh Badoo: एमडीए से मांगा बद्दो की संपत्ति का ब्यौरा, इन 23 करीबियों की लिस्‍ट तैयार

मेरठ, जेएनएन। ढाई लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो के करीबी रहे 23 लोगों की लिस्ट पुलिस ने तैयार की है। बद्दो की फरारी में सहयोग करने वाले इस लिस्ट में शामिल हैं। सभी की संपत्ति की जांच पुलिस कर रही है। माना जा रहा है कि बद्दो ने उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और यूपी में अपने सहयोगियों के नाम से मोटी रकम लगा रखी है। बद्दो के साथ-साथ उसके करीबी रहे 23 लोगों की संपत्ति की पुलिस और एसटीएफ जांच कर रही है। मेरठ विकास प्राधिकरण से सभी की संपत्ति का ब्योरा भी मांगा गया है। पुलिस जांच कर रही है कि मेरठ और आसपास के जनपदों की किस बड़ी कंपनी में बद्दो की बेनामी संपत्ति लगी है। सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साइबर सेल की टीम भी लगी है। बद्दो अक्सर सोशल साइट्स पर वीडियो अपलोड करता है। इंटरनेट कॉल के जरिए ही दिल्ली और मेरठ में अपने कुछ साथियों से बातचीत करता है।

योगेश भदौड़ा के दो साथियों की खुली हिस्ट्रीशीट

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि योगेश भदौड़ा गैंग के दो बदमाशों की टीपीनगर थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस जांच कर रही है कि योगेश भदौड़ा और उधम सिंह भी जेल में बंद होने के बाद भी किस तरह अपने गुर्गों से अपराध करा रहे। आइजी प्रवीण कुमार ने कहा कि बद्दो से जुड़े हर शख्स पर कार्रवाई की जाएगी। उधम सिंह और योगेश भदौडा़ पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

मुकेश गुप्ता और अनिल छाबड़ा की जमानत पर सुनवाई 24 को

बद्दो की फरारी में सहयोग करने वाले होटल मुकुट महल के स्वामी मुकेश गुप्ता और व्यापारी नेता अनिल छाबड़ा की जमानत अर्जी पर 24 जुलाई को सुनवाई होगी। सोमवार को सीजेएम की अदालत से दोनों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी। मंगलवार को जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव की अदालत में जमानत अर्जी डाली गई। सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है।

chat bot
आपका साथी