मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध पर स्वजनों पर जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मेरठ में 15 दिन से एक मनचला छात्रा को परेशान कर रहा है। इसके चलते छात्रा तीन दिन से घर में कैद है। बुधवार रात छात्रा के भाई ने विरोध किया तो आरोपित ने उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए पड़ोसियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 12:20 PM (IST)
मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध पर स्वजनों पर जानलेवा हमला, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मेरठ में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ शहर में शोहदों पर लगाम कसने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। आए दिन यहां पर छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। 15 दिन से एक मनचला छात्रा को परेशान कर रहा है। इसके चलते छात्रा तीन दिन से घर में कैद है। बुधवार रात छात्रा के भाई ने विरोध किया तो आरोपित ने उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए पड़ोसियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

15 दिनों से कर रहा परेशान

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। आरोप है कि पड़ोसी युवक उसे 15 दिन से परेशान कर रहा है। रास्ते में उसका पीछा करता है। उसने स्वजनों को जानकारी दी तो उन्होंने आरोपित के घर पर शिकायत की। इसके बाद युवक धमकी देने लगा। डर के चलते तीन दिन से छात्रा घर में ही कैद है। बुधवार रात युवक साथियों के साथ छात्रा के घर के बाहर घूम रहा था। छात्रा के भाई ने विरोध किया तो आरोपित ने साथियों को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर आए माता-पिता को भी जमकर पीटा। बीच-बचाव के लिए आए पड़ोसियों पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कोर्ट मैरिज करने पर मारपीट

मेडिकल थाना क्षेत्र में युवक और युवती आमने-सामने रहते थे। प्रेम-प्रसंग के बाद सवा माह पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। फिलहाल वे लोग घर से अलग रह रहे थे। बुधवार को युवक पत्नी को लेकर घर आ गया। इसका लड़की पक्ष ने विरोध किया तो मारपीट हो गई। पुलिस चौकी पर घंटों तक गहमागहमी होती रही। दोनों पक्षों व्यापारी हैं, इसलिए कुछ व्यापारी भी चौकी पहुंच गए। दोनों पक्षों के लोगों ने मामला शांत कराया।

chat bot
आपका साथी