आठ सौ मीटर में सबसे तेज दौड़े विक्रांत

मेरठ : दिल्ली पब्लिक स्कूल बागपत रोड में शुक्रवार को द डीपीएस नेशनल एथलेटिक मीट बालक का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 04:00 AM (IST)
आठ सौ मीटर में सबसे तेज दौड़े विक्रांत
आठ सौ मीटर में सबसे तेज दौड़े विक्रांत

मेरठ : दिल्ली पब्लिक स्कूल बागपत रोड में शुक्रवार को द डीपीएस नेशनल एथलेटिक मीट बालक का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में देश भर के 51 डीपीएस स्कूलों के करीब साढ़े चार सौ खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए मेरठ पहुंचे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम सिटी मुकेश चंद ने किया। स्पो‌र्ट्स कैप्टन वेदांत सिंह ने खिलाड़ियों को खेल के नियमों का उल्लंघन न करने की शपथ दिलाई। शुरुआती कार्यक्रमों में बच्चों ने स्वागत गीत, सामूहिक नृत्य और मार्शल आर्ट के एक्शन से भरपूर प्रदर्शन भी किया।

पहले दिन एथलेटिक्स के कुछ इवेंट्स हुए जिनमें खिलाड़ियों का जोश देखने को मिला। दो इवेंट का फाइनल पहले ही दिन हुआ। इसमें 800 मीटर दौड़ और ऊंची कूद शामिल है। 800 मीटर दौड़ में डीपीएस मुरादाबाद के विक्रांत पांचाल ने 2:01:23 मिनट में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। दूसरे स्थान पर 2:03:62 मिनट में डीपीएस मेरठ के अजय गुप्ता ने दौड़ पूरी कर रजत पदक जीता। डीपीएस रानीपुर हरिद्वार के श्रेयस्कर सैनी ने 2:10:10 मिनट में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर विजेता रहे। ऊंची कूद में बोकारो स्टील सिटी के प्रियांशु गौरव ने 1:65 मीटर कूद कर स्वर्ण पदक, सोनीपत के सुमित पांचाल ने 1:60 मीटर कूद पर रजत पदक और नालको नगर के टीकाराम सोरेन 1:60 पर तीसरे स्थान विजेता रहे। इस प्रतियोगिता को स्कूल की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए यू-ट्यूब चैनल दिखाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी प्रचार किया जा रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल सविता चड्ढा और प्रोवाइस चेयरपर्सन शशि सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया।

chat bot
आपका साथी