आशा कार्यकर्ताओं का सीएचसी पर धरना-प्रदर्शन

तहसील क्षेत्र के दौराला व सरधना ब्लाक की आशा कार्यकर्ता व संगिनी रविवार को सीएचसी पहुंचीं। आरोप है कि उन्हें तीन माह का मानदेय नहीं मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:55 PM (IST)
आशा कार्यकर्ताओं का सीएचसी पर धरना-प्रदर्शन
आशा कार्यकर्ताओं का सीएचसी पर धरना-प्रदर्शन

मेरठ, जेएनएन। तहसील क्षेत्र के दौराला व सरधना ब्लाक की आशा कार्यकर्ता व संगिनी रविवार को सीएचसी पहुंचीं। आरोप है कि उन्हें तीन माह का मानदेय नहीं मिला है। इस पर उन्होंने सीएचसी पर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। उसके बाद वे भारी संख्या में कार्यकर्ता विधायक कैंप कार्यालय पहुंचीं। हालांकि विधायक से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। इस उन्होंने कार्यालय में ज्ञापन दिया है।

आशा संगिनी संस्था की जिलाध्यक्ष मिथलेश चौधरी के नेतृत्व में रविवार को दौराला व सरधना ब्लाक की आशा कार्यकर्ता व संगिनी सीएचसी पहुंचीं। जहां उन्होंने तीन माह से मानदेय नहीं मिलने सहित अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सीएचसी पर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। उसके बाद सभी कार्यकर्ता विधायक संगीत सोम के कैंप कार्यालय पहुंचीं, लेकिन उनसे भेंट न हो सकी। इस उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगों में आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारी की घोषणा, उच्च वेतन, महिला सुरक्षा व पांच लाख की आíथक सहायता, समय पर मानदेय की मांग व स्वास्थ्य सेवाओं के तहत मुफ्त इलाज दिलाने की मांग रखी। इस दौरान भारी संख्या में दौराला ब्लाक की कार्यकर्ता सहित सरधना की कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

रालोद नेताओं ने झोंकी ताकत : 25 अक्टूबर को दबथुआ में आयोजित आशीर्वाद पथ जनसभा को सफल बनाने के लिए रविवार को रालोद प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा ने क्षेत्र के सरूरपुर, छुर व गोटका गांव में जनसंपर्क कर ग्रामीणों व किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने ग्रामीणों से जनसभा में भारी संख्या में पहुंचने का आहवान किया है। जहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह को आशीर्वाद देने की अपील की है। इस दौरान सिकंदर प्रधान, बाबू राम, विनोद, संजय, बिशन पूर्व प्रधान, सेंसर पाल प्रधान, श्यामवीर पहलवान, याकूब, सुरेंद्र मास्टर, अंकित व कपिल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी