रावण से मिलकर अंसारी समाज ने दिया समर्थन का भरोसा

रावण की बढ़ती लोकप्रियता को देख मुस्लिम संगठन भीम आर्मी प्रमुख से मिल रहे हैं। ऑल इण्डिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव गुलफाम अंसारी भी चंद्रशेखर से मिले और भीम आर्मी को समर्थन देने का भरोसा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 03:12 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 03:12 PM (IST)
रावण से मिलकर अंसारी समाज ने दिया समर्थन का भरोसा
रावण से मिलकर अंसारी समाज ने दिया समर्थन का भरोसा

मेरठ। हाल ही में हुई भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के रिहाई के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। रावण की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर तमाम मुस्लिम संगठन भीम आर्मी को समर्थन देकर भाजपा को शिकस्त देने के लिए ताल ठोक रहे हैं। इसी कड़ी में ऑल इण्डिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव गुलफाम अंसारी भी चंद्रशेखर से मिले और लोकसभा चुनाव में भीम आर्मी को समर्थन देने का भरोसा दिया।

भीम और मीम आए साथ

अभी तक किसी मुस्लिम संगठन ने खुलकर भीम आर्मी के साथ खड़ा होने की घोषणा नहीं की थी। अलबत्ता मंगलवार को चंद्रशेखर से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे ऑल इण्डिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव गुलफाम अंसारी ने यह कमी भी पूरी कर दी है।

अंसारी समाज देगा भीम आर्मी को समर्थन

ऑल इण्डिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव गुलफाम अंसारी ने चंद्रशेखर से मुलाकात के दौरान साफ तौर से कहा है कि अंसारी समाज हर दु:ख दर्द में आपके साथ खड़ा है और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अंसारी समाज का पूर्ण समर्थन भीम आर्मी को रहेगा। पश्चिम उत्तरप्रदेश प्रभारी अरशद अंसारी ने तो यहा तक कहा कि जितना अन्याय आपके समाज के साथ हुआ है उससे कहीं ज्यादा अन्याय मुसलमानो के साथ हो रहा है। अन्याय के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अंसारी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शहजाद अंसारी, नानका के पूर्व प्रधान हाजी शमीम व अम्बेहटा से शमीम अंसारी आदि भी मुलाकात करने वालों में शामिल रहे।

हवा का रुख देख रही भाजपा

उधर भाजपा की माने तो वह इस गठबंधन से किसी चमत्कार के न होने की उम्मीद में इसे नजरअंदाज कर रही है, लेकिन पार्टी के आला अधिकारी हवा के रुख पर अपनी नजर टिकाए हुए हैं। समय के साथ 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।

chat bot
आपका साथी