मेरठ की आंगनबाड़‍ियों को मिलेगा स्मार्ट फोन, सत्यापन शुरू

ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधा देने व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। सत्यापन के बाद स्मार्ट फोन वितरण को आयोजित होगा समारोह। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर दो सप्ताह पहले लखनऊ में कर चुके हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:39 PM (IST)
मेरठ की आंगनबाड़‍ियों को मिलेगा स्मार्ट फोन, सत्यापन शुरू
मेरठ की आंगनबाड़‍ियों को मिलेगा स्मार्ट फोन।

मेरठ, जेएनएन। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधा देने व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर दो सप्ताह पहले लखनऊ में कर चुके हैं। साथ ही जनपद को शासन द्वारा भेजे गए 1922 स्मार्ट फोन भी प्राप्त हो गए हैं। फोन वितरण से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सत्यापन कराया जा रहा है।

महिला बाल विकास व पुष्टाहार वितरण आदि योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरण करने की योजना तैयार की है। योजना के तहत जनपद में वितरण के लिए स्मार्ट फोनड्ड प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही फोन वितरण से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सत्यापन भी शुरू करा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 28 सितंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन लखनऊ में वितरित कर योजना का शुभारंभ कर चुके हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण खासकर वजन और लंबाई नापने के लिए नवजात वृद्धि निगरानी यंत्र भी वितरित किए जाएंगे। स्मार्ट फोन मिलने से कार्यकर्ताओं को पुष्टाहार की योजनाओं की निगरानी में आसानी होगी। मौके पर ही डाटा अपलोड किया जा सकेगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यक्रम और पारदर्शी बन सकेंगे। साथ ही शासन की योजनाओं का ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्ट फोन प्राप्त हो चुके हैं। सत्यापन का कार्य पूरा होते ही वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी