गलत काम का दबाव बनाने पर की थी अखलाक की हत्या

अखलाक हत्याकांड गलत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 01:54 AM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 01:54 AM (IST)
गलत काम का दबाव बनाने पर की थी अखलाक की हत्या
गलत काम का दबाव बनाने पर की थी अखलाक की हत्या

गलत काम का दबाव बनाने पर की थी अखलाक की हत्या

मेरठ, जेएनएन। पुलिस ने मंगलवार को अखलाक हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्यारोपित प्रियांशु उर्फ प्रयाग को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया तमंचा बरामद कर लिया। प्रियांशु ने गलत काम का दबाव बनाने पर अखलाक की हत्या की थी। वहीं, घटना के दौरान अखलाक ने ही हत्या की वीडियो बनाई थी। दरअसल, अखलाक समझ रहा था कि तमंचे में गोली नहीं है। मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि ग्राम कमालपुर थाना मेडिकल निवासी अखलाक सैफी की 12 मई को परीक्षितगढ़ कस्बे के समीप महेंद्र त्यागी के बाग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अखलाक के पुत्र फतेहखान ने ग्राम गेसुपुर निवासी सादिक पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुक्रवार रात नामजद सादिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल तक आने-जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 150 से 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से बरामद खाली बीयर के कैन के बार कोड से पुलिस अभियुक्त प्रियांशु उर्फ प्रयाग निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना परीक्षितगढ़ तक पहुंच गई। पुलिस ने प्रियांशु को गांवड़ा तिराहे पर यात्री शेड से गिरफ्तार कर उससे हत्या में प्रयोग किया तमंचा बरामद कर लिया। फेसबुक पर हुई थी दोस्ती प्रियांशु ने बताया कि फेसबुक पर अखलाक से दोस्ती हो गई थी। वह अखलाक के घर आने-जाने लगा था। इसी बीच अखलाक उस पर बुरी नजर रखने लगा था। वह उस पर गलत काम के लिए दबाव बना रहा था। उसने अखलाक को गलत काम के बहाने परीक्षितगढ़ स्थित बाग में बुलाया। अखलाक पर तमंचा तान दिया। वह समझ रहा था कि तमंचे में कारतूस नहीं है इसलिए मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इसी बीच प्रियांशु ने गोली मार दी। हत्या की घटना भी मोबाइल में कैद हो गई। वह शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी