स्नातक में पहली मेरिट से प्रवेश आज तक

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष में 3

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 08:15 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 08:15 AM (IST)
स्नातक में पहली मेरिट से प्रवेश आज तक
स्नातक में पहली मेरिट से प्रवेश आज तक

मेरठ, जेएनएन। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष में 38 हजार छात्र- छात्राओं के प्रवेश हो चुके हैं। पहली मेरिट से चार अक्टूबर तक छात्र- छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे।

विवि की ओर से पहले एक अक्टूबर तक प्रवेश की तिथि तय की गई थी। तीन दिन प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई, लेकिन दो दिन अवकाश होने की वजह से कालेजों में प्रवेश नहीं हो पाए। अब पहली मेरिट में जिन छात्र- छात्राओं का नाम आया है, और अभी तक उन्होंने किसी कालेज में प्रवेश नहीं लिया है। ऐसे छात्रों को प्रवेश के लिए सोमवार का ही दिन बचा है। कालेजों के साथ चौ. चरण सिंह विवि परिसर में संचालित बीए, बीएससी जैसे कोर्स में भी चार अक्टूबर तक प्रवेश लिए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोलने की मांग

स्नातक प्रथम वर्ष में बहुत से छात्र- छात्राओं का नाम पहली मेरिट में नहीं आया है। वहीं, बहुत से छात्र- छात्राएं स्नातक में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा पाए हैं। ऐसे छात्रों की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए सीसीएसयू से पोर्टल खोलने की मांग की जा रही है। हालांकि सीसीएसयू की ओर से पोर्टल खोलने को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

------------------

शहर के कुछ कालेजों में प्रवेश की स्थिति

डीएन कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीकाम 384 92

बीएससी बायो 230 56

बीएससी मैथ्स 230 60

बीएससी स्टेट. 77 21 मेरठ कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 845 206

बीकाम 461 104

बीएससी बायो 461 95

बीएससी मैथ्स 461 105

बीएससी स्टेट. 77 16 एनएएस कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 538 45

बीकाम 230 10

बीएससी मैथ्स 154 10

बीएससी बायो 77 1 इस्माईल कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 614 81

बीकाम 77 8

बीएससी मैथ्स 154 17 आरजी पीजी कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 998 196

बीकाम 154 22

बीएससी बायो 230 32

बीएससी मैथ्स 77 6

बीवाक योग 20 7 कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 461 146

बीकाम 77 12 शहीद मंगल पांडे डिग्री कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीकाम 77 12

बीए 256 35

बीएससी बायो 77 11

बीएससी मैथ्स 77 13

( प्रवेश विवि के एडमिशन पोर्टल के अनुसार)

chat bot
आपका साथी