मुबारिकपुर में तीन मजदूरों की मौत से हरकत में आया प्रशासन, गांव में पहुंचा प्रशासनिक अमला

दैनिक जागरण में मुबारिकपुर में तीन मजदूरों की मौत प्रकाशित होने पर प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 09:36 PM (IST)
मुबारिकपुर में तीन मजदूरों की मौत से हरकत में आया प्रशासन, गांव में पहुंचा प्रशासनिक अमला
मुबारिकपुर में तीन मजदूरों की मौत से हरकत में आया प्रशासन, गांव में पहुंचा प्रशासनिक अमला

सहारनपुर, जेएनएन। दैनिक जागरण में मुबारिकपुर में तीन मजदूरों की मौत प्रकाशित होने पर प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। चौथे मजदूर की भी अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे हायर सेंटर भेजा गया। बसपा के जिलाध्यक्ष ने भी गांव में पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।

यह है मामला

18 अगस्त को चीना व बुधवार को विकास व अरुण की मौत होने से गांव में मातम छा गया, जिससे विकास का बुधवार व अरुण का गुरुवार को अंतिम संस्कार बेहद गमगीन माहौल में किया गया। दरअसल गांव के मिस्त्री कन्हैया व चार मजदूर अरुण, विकास,छोटन व चीना ग्राम नूरखेड़ी में एक कुएं से कुछ दिन पहले मोटर निकालने गए थे। तीन दिन बाद सभी बीमार पड़ गए। परिजनों के इलाज कराने के बाद भी ठीक नही होने से बीते 18 अगस्त को चीना व 26 अगस्त को अरूण व विकास ने दम दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि एक मजदूर छोटन व मिस्त्री कन्हैया का भी हायर सेंटर इलाज में चल रहा है।मजदूरों की मौत की खबर प्रमुखता से छपने पर प्रशासन हरकत में आ गया। गांव में गुरुवार को एसडीएम नकुड़,राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंची।

इन्‍होंने बताया

नकुड़ एसडीएम पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई है। न ही पोस्टमार्टम कराया गया है। दो मृतक नाबालिग थे। एक शादीशुदा था। इनकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

बसपा के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा,पूर्व जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद,मौसम राव, नरेंद्र ओलरी,वीरेंद्र कश्यप,विकास सभासद, राजकुमार आदि बसपा नेता पहुंचे। उन्होंने सरकार से मदद का अनुरोध किया। तीन मौतों से गांव में मातम छा गया है। हर कोई मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर जा रहा है।

chat bot
आपका साथी