60 परीक्षार्थी फिर परीक्षा से वंचित, जमकर हंगामा

60 परीक्षार्थी फिर परीक्षा से वंचित हंगामा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 02:09 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 02:09 AM (IST)
60 परीक्षार्थी फिर परीक्षा से वंचित, जमकर हंगामा
60 परीक्षार्थी फिर परीक्षा से वंचित, जमकर हंगामा

60 परीक्षार्थी फिर परीक्षा से वंचित, जमकर हंगामा

मेरठ, जेएनएन। मवाना के कृषक पीजी कालेज में चल रही परीक्षा में गुरुवार को फिर बीए के 60 छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। क्षुब्ध परीक्षार्थियों ने हंगामा किया और पुलिस भी पहुंच गई तब मामला शांत हुआ। उक्त कालेज में बीए द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे हैं। गुरुवार को उनका पेपर स्कीम में प्रथम पाली में होने पर लगभग 60 छात्र परीक्षा दूसरी पाली में होने के भ्रम में परीक्षा नहीं दे पाए। करीब एक बजे परीक्षक कालेज पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी परीक्षा सुबह सात बजे से हो चुकी है। जिस पर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। जिस पर प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। प्राचार्य डा. प्रभात ने बताया कि विवि से स्कीम में चेंज हुई और कुछ परीक्षार्थी समय पर नहीं पहुंच सके। इसमें कालेज जिम्मेदार नहीं है।

chat bot
आपका साथी