छूट गए 2948 फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई वैक्सीन

टीकाकरण से वंचित रह गए फ्रंटलाइन वर्करों में से 65 फीसद ने सोमवार को कोवैक्सीन लगवा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 01:55 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 01:55 AM (IST)
छूट गए 2948 फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई वैक्सीन
छूट गए 2948 फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई वैक्सीन

मेरठ, जेएनएन। टीकाकरण से वंचित रह गए फ्रंटलाइन वर्करों में से 65 फीसद ने सोमवार को कोवैक्सीन लगवा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने उपलब्धि को संतोषजनक बताया है।

सोमवार को जिले में 36 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इसमें 4569 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, जिसमें 2948 ने टीका लगवाया। कई केंद्रों पर 180 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, जबकि परीक्षितगढ़ सीएचसी पर महज 24 लोगों ने टीका लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि छठी वाहिनी पीएसी में आयोजित कैंप में चार गुना से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया। वहीं, दर्जनों केंद्रों पर टीकाकरण की उपलब्धि 50 फीसद से कम रही। सोमवार को 312 वायल की खपत हुई। 614 लोग दूसरे जिले के निवासी थे।

यहां लक्ष्य से ज्यादा पहुंचे लाभार्थी

केंद्र लक्ष्य इतने फीसद ने लगवाया टीका

छठी वाहिनी, पीएसी 70 315

44वीं वाहिनी पीएसी 55 265

जाकिर कालोनी 78 129

ओपीडी, मेडिकल

कालेज 180 97.8

कोरोना के चार नए मरीज मिले

मेरठ : सोमवार को कोरोना के चार और मरीज मिले। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि 4035 सैंपलों में से चार संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 641 सैंपलों की रिपोर्ट बाद में जारी होगी। 22 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि कई राज्यों में वायरस फिर से सक्रिय हो रहा है, ऐसे में सतर्क रहना होगा। महाराष्ट्र एवं केरल से आने वाले यात्रियों की जांच एवं सर्विलांस कराने की संभावना है। मेडिकल कालेज में मरीजों की संख्या लगातार दो-तीन के आसपास बनी हुई है।-जासं

chat bot
आपका साथी