खरखौदा के 17 गरीब लोगों को मिला आशियाना

आसरा योजना के तहत डूडा द्वारा करीब चार वर्ष पूर्व मोहिउद्दीनपुर रोड पर 24 मकानों का निर्माण हुआ था। शनिवार को डीएम द्वारा गठित कमेटी की उपस्थिति में लकी ड्रा से 17 लोगों को मकान की चाबी सौंपी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:43 PM (IST)
खरखौदा के 17 गरीब लोगों को मिला आशियाना
खरखौदा के 17 गरीब लोगों को मिला आशियाना

मेरठ, जेएनएन : आसरा योजना के तहत डूडा द्वारा करीब चार वर्ष पूर्व मोहिउद्दीनपुर रोड पर 24 मकानों का निर्माण हुआ था। शनिवार को डीएम द्वारा गठित कमेटी की उपस्थिति में लकी ड्रा से 17 लोगों को मकान की चाबी सौंपी गई।

डीएम के बाला जी द्वारा तीन सदस्य की कमेठी गठित की गई। जिसमे कमेठी की अध्यक्ष अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय और उनके साथ एसीएम चतुर्थ अखिलेश यादव एवं अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी रही। कमेटी की उपस्थिति में लकी ड्रा द्वारा 17 मकानों का वितरण करके गरीब लोगों को चाबी सौंपी गई। सात लोग जांच में आपात्र पाये गये। जांच के बाद पात्र लोगों को मकान दिये जाएगे। इस मौके पर डूडा परियोजना अधिकारी आशीष कुमार, चेयरमैन रमेश चंद ठेकेदार, होतीलाल मुंडे, अशोक त्यागी, ललित त्यागी, अरविंद त्यागी समेत आदि थे।

विधायक संगीत सोम ने सुनीं जनसमस्या

फलावदा : विधायक संगीत सोम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला प्रचार प्रमुख स्व. रतन आर्य के आवास पर रात्रि विश्राम किया। उन्होंने सुबह शनिवार को स्व.ब्रहम सिंह के आवास पर जनता दरबार लगा लोगों की समस्याएं सुनीं।

विधायक के समक्ष कई लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें गांव सनौता निवासी जगपाल ने पट्टे की जमीन कब्जा मुक्त कराने, कस्बे के सोनू, राजू, सावित्री, मोहसिन आदि ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने, धूम सिंह सैनी ने नाले के पानी की निकासी, अमरोली उर्फ बड़ा गांव निवासी ब्रजपाल ने नलकूप का कनेक्शन दिलाने की मांग की।

इस मौके पर एसओ शिववीर भदोरिया, ईओ नीतू सिंह, ऊर्जा निगम के अवर अभियंता, गौरव प्रधान, राजकुमार सैनी, भाजपा नेता अशोक सैनी, तनजैब चौधरी, अनुज सैनी, विवेक कुमार सैनी, कविद्र चौधरी, विनोद रस्तोगी, आईटी संयोजक रविद्र सैनी, सोहनवीर सभासद, अरुण गुर्जर, नरेश बिश्नोई, हाजी शहजाद कुरैशी, अंकुर सैनी, टीटू सैनी, इमलाख कुरैशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी