कनेक्शन न मिलने पर धरने पर बैठीं महिलाएं

मेरठ : भारतीय किसान आंदोलन के बैनर तले दर्जनों लोग मंगलवार को ऊर्जा भवन पर पहुंचे। प्रवेश विहार, अशो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 10:14 PM (IST)
कनेक्शन न मिलने पर धरने पर बैठीं महिलाएं
कनेक्शन न मिलने पर धरने पर बैठीं महिलाएं

मेरठ : भारतीय किसान आंदोलन के बैनर तले दर्जनों लोग मंगलवार को ऊर्जा भवन पर पहुंचे। प्रवेश विहार, अशोक विहार आदि कालोनियों में विद्युत कनेक्शन न दिए जाने के विरोध में नारेबाजी की और धरना शुरू कर दिया। उप महाप्रबंध प्रदीप कुमार ने प्रदर्शनकारियों की वार्ता तकनीकी निदेशक से करायी। जिस पर उन्होंने शासन के निर्देश आने पर कनेक्शन देने की बात कही। इस पर लोग भड़क गए और अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी। बाद में एसई ब्रजमोहन शर्मा ने समस्या के समाधान के लिए 15 दिन का समय मांगा। इस पर धरना समाप्त हो गया। तकनीकी निदेशक से महिलाओं ने कनेक्शन व गलत बिल भेजने के नाम पर उगाही के आरोप भी स्टाफ पर लगाए। कुलदीप कुमार, अशोक राव, रवि कुमार, दीपक जोश, संतपाल चौधरी, दिनेश तोमर, इस्लामुद्दीन, रीता शर्मा, शकुंतला, महेंद्री देवी, संतोष देवी, सीमा, पिंकी, सुदेश, सौभाग्यवती आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी