आज से परीक्षा में शामिल होंगे छात्र, छूटी परीक्षाएं जून में

जागरण संवाददाता, मेरठ : चौ. चरण सिंह परिसर स्थित सर छोटूराम इंजीनिय¨रग कालेज में वार्षिक परीक्षा को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 08:19 PM (IST)
आज से परीक्षा में शामिल होंगे छात्र, छूटी परीक्षाएं जून में
आज से परीक्षा में शामिल होंगे छात्र, छूटी परीक्षाएं जून में

जागरण संवाददाता, मेरठ : चौ. चरण सिंह परिसर स्थित सर छोटूराम इंजीनिय¨रग कालेज में वार्षिक परीक्षा को लेकर छात्रों व प्रशासन में चल रही खींचतान समाप्त हो गई है। छात्र सोमवार से निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा में शामिल होने को राजी हो गए तो कालेज प्रशासन ने भी छात्रों की छूटी परीक्षाओं को दोबारा कराने की हामी भर दी है। कालेज की ओर से छात्रों की छूटी परीक्षाओं को जून में कराए जाने की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। रविवार को संस्थान में आयोजित एक प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक डा. सोहनलाल गर्ग ने यह जानकारी दी।

स्कॉलरशिप के चक्कर में छोड़ी परीक्षा

सर छोटू राम कालेज में बीटेक, एमबीए, एमबीए-आइबी व एमसीए की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। 17 मई से शुरू हुई परीक्षा में पहले दिन से ही छात्र परीक्षा का बहिष्कार करते हुए परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। कुछ छात्र नेताओं व सीनियर छात्रों के बहकावे में आने के बाद छात्रों में यह अफवाह फैल गई कि उन्होंने यदि बिना स्कॉलरशिप के परीक्षा दी तो उन्हें अगले वर्षो में स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी। कालेज की ओर से छात्रों को बनाने के साथ ही उनके परिजनों को भी पत्र एवं फोन के जरिए सूचित किया गया। इससे छात्रों को परिजनों ने भी परीक्षा में शामिल होने को समझाया तो वे मान गए। कालेज प्रशासन के अनुसार छात्रों के सहमत होने पर ही छूटी परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में छात्र भी बिना दबाव में आए परीक्षा में शामिल होकर आगे के पेपर दें।

इस प्रकार है बदली हुई तिथियां

सेमेस्टर परीक्षा तिथि परिवर्तित तिथि

06 एवं 02 17 मई-दोनो पाली 01 जून दोनो पाली

04 सेम 18 मई द्वितीय पाली 02 जून द्वितीय पाली

06 एवं 02 19 जून दोनो पाली 03 जून दोनो पाली

04 सेम 20 मई द्वितीय पाली 04 जून द्वितीय पाली

06 एवं 02 22 मई दोनो पाली 05 जून दोनो पाली

chat bot
आपका साथी