मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं : खान

मेरठ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में काबिज होने के बाद से मुसलमानों में भ्रांतियां फैलायी जा रही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 01:18 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 01:18 AM (IST)
मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं : खान
मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं : खान

मेरठ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में काबिज होने के बाद से मुसलमानों में भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं। लेकिन मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है, भाजपा हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास कार्य कराएगी। रविवार को भारतीय कृषि एवं खाद परिषद के चेयरमैन डा. एमजे खान ने ये बातें कहीं। हापुड़ रोड स्थित मदरसा जामिया मदनिया में जलसे में आए डा. एमजे खान ने दीन के जानकार व माहिर आलिमों से कौमी मसाइल पर चर्चा की। मदरसे के प्रधानाचार्य व ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के शहर सदर कारी शफीकुर्रहमान कासमी व मदरसे के सचिव कारी अफ्फान ने भाजपा के आने से पैदा हुई समस्याओं को डा. खान को बताया। कारी शफीकुर्रहमानने कहा कि प्रशासन की गुंडागर्दी से मीट की वैध दुकानें जबरदस्ती बंद करायी जा रही हैं। जिनके यहां शादी-विवाह है, उन्हें भी मीट उपलब्ध होने में परेशानी हो रही है। उन्होंने सूरजकुंड पार्क की घटना से मुसलमानों में भय कामाहौल पनपे की बात कही। डा. एमजे खान ने आश्वासन दिया कि मुसलमानों को डरने और भय में रहने की जरूरत नहीं है। भाजपा सरकार किसी एक जाति या समुदाय की सरकार नहीं है। भाजपा सरकार का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास करना है। इस दौरान कारी इकरार, कारी कफील, मौलाना अली रजा, कारी आजाद, मंजूर सैफी, अरशद सैफी, फहीमुद्दीन, हाजी जब्बार, मो. नाजिम, मो. अफजाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी