सेना ने आर्मी पब्लिक स्कूल में की मॉक ड्रिल

मेरठ : स्कूल में आतंकी हमला होने पर अफरा-तफरी का माहौल बनाने की बजाय स्वयं को सुरक्षित घेरे में रख ल

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 02:16 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 02:16 AM (IST)
सेना ने आर्मी पब्लिक स्कूल में की मॉक ड्रिल
सेना ने आर्मी पब्लिक स्कूल में की मॉक ड्रिल

मेरठ : स्कूल में आतंकी हमला होने पर अफरा-तफरी का माहौल बनाने की बजाय स्वयं को सुरक्षित घेरे में रख लेना जरूरी होता है। स्कूली बच्चों व शिक्षकों को ऐसी ही जानकारी से अवगत कराने और उन्हें अभ्यस्थ करने के लिए शुक्रवार को सब एरिया की ओर से आर्मी पब्लिक स्कूल में सुरक्षा मॉक ड्रिल की गई।

गणतंत्र दिवस पर किया सतर्क

पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में मासूमों को निशाना बनाने वाली घटना अब भी जहन में ताजा है। ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को सतर्क करते हुए यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के लिहाज से छावनी क्षेत्र के अन्य स्कूलों को भी सुरक्षात्मक रवैया अपनाने को कहा गया है। इस बाबत पिछले महीने छावनी क्षेत्र के अन्य स्कूलों को भी मॉक ड्रिल के जरिए बच्चों में सतर्कता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

स्वयं को कमरों में करें बंद

खतरे के समय स्कूल में जगह-जगह लगे सायरन का स्विच दबाकर पूरे स्कूल को एक साथ एलर्ट करना चाहिए। इसके साथ ही जो बच्चे कक्षा से बाहर हैं, वे अपनी अथवा नजदीकी कक्षा में पहुंचकर अन्य लोगों के साथ स्वयं को लॉक कर लें। शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इसी तर्ज पर बच्चों को कमरों में लेकर उन्हें सुरक्षित कर लें। इससे कुछ मिनटों का अधिक समय मिल जाएगा। इस दौरान आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की जा सकेगी।

पुलिस प्रशासन भी हुआ शामिल

आर्मी स्कूल में सेना के इस मॉक ड्रिल में पुलिस व प्रशासन को भी शामिल किया गया। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी का प्रतिनिधित्व करने के लिए एडीएम जिला पंचायत एवं एसपी सिटी का प्रतिनिधित्व करने के लिए पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की 108 बटालियन के अधिकारी व जवानों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को आतंकी हमले के दौरान किए जाने वाले एक्शन प्लान की जानकारी दी गई।

इनका कहना है..

-गणतंत्र दिवस के मौके पर छावनी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आर्मी पब्लिक स्कूल में सिक्योरिटी ड्रिल की गई। इसी तरह दिसंबर में भी अन्य स्कूलों को सुरक्षा के बिंदुओं से अवगत कराया गया, जिससे वे भी अपने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सतर्क कर सकें।

-कर्नल राजीव कुमार, जनरल स्टाफ, पश्चिम यूपी सब एरिया।

chat bot
आपका साथी