Greenzone: साकेत कुंज समेत 15 क्षेत्र अब ग्रीन जोन, डीएम ने जारी किए आदेश Meerut News

जिले के साकेत कुंज व शीलकुंज समेत 15 हॉटस्पाट व एपी सेंटर (कालोनी व क्षेत्र) अब ग्रीन जोन में बदल गए हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने सीएमओ की संस्तुति पर आदेश जारी किए हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:30 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 11:30 AM (IST)
Greenzone: साकेत कुंज समेत 15 क्षेत्र अब ग्रीन जोन, डीएम ने जारी किए आदेश Meerut News
Greenzone: साकेत कुंज समेत 15 क्षेत्र अब ग्रीन जोन, डीएम ने जारी किए आदेश Meerut News

मेरठ, जेएनएन। जिले के साकेत कुंज व शीलकुंज समेत 15 हॉटस्पाट व एपी सेंटर (कालोनी व क्षेत्र) अब ग्रीन जोन में बदल गए हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने सीएमओ की संस्तुति पर बुधवार को यह आदेश जारी किए हैं। ग्रीन जोन हुए क्षेत्रों में शीलकुंज, साकेत कुंज के अलावा सिविल लाइन निकट टेलीफोन एनक्लेव, शिवाजी रोड, विकास विहार मोहनपुरी, न्यू प्रभातनगर, कोल्ड स्टोरेज के सामने जेलचुंगी रोड, नेहरू नगर गढ़ रोड, शीशमहल तहसील, रसूलनगर जाकिर कालोनी, सदर बाजार निकट दीवान पब्लिक स्कूल, ग्राम पिनाई मवाना, ढिकोली कला मवाना, ग्राम अलीपुर सरधना, ग्राम एत्मादपुर अलीपुर, आजादनगर, वार्ड नंबर चार निकट बस स्टैंड शाहजहांपुर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी