आरवीसी की आवा ने मनाया स्वर्णिम सप्ताह

मेरठ : भारतीय सेना के अंतर्गत सैन्य परिवारों की सेवा के लिए गठित सैनिक परिवार कल्याण संगठन (आवा) ने

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 01:06 AM (IST)
आरवीसी की आवा ने मनाया स्वर्णिम सप्ताह

मेरठ : भारतीय सेना के अंतर्गत सैन्य परिवारों की सेवा के लिए गठित सैनिक परिवार कल्याण संगठन (आवा) ने मंगलवार को अपना स्वर्ण जयंती समारोह मनाया। सेना की विभिन्न इकाईयों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में आरवीसी सेंटर एंड कालेज की आवा की ओर से स्वर्ण जयंती सप्ताह मनाया गया। आरवीसी कमांडेंट देवराज एवं आवा अध्यक्षा स्मृति शर्मा के नेतृत्व में सैन्य परिवारों को जोड़ते हुए एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित किए गए। इस कड़ी में स्वर्णिम सप्ताह की शुरुआत में कर्नल एपी चौधरी (सेवा निवृत्त) ने तनाव प्रबंधन एवं वैवाहिक संबंधों में मतभेद के विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें सभी रैंकों के परिवार ने हिस्सा लिया।

इसके अलावा आरवीसी के परिवार कल्याण केंद्र में जेसीओ व अन्य रैंकों के बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता, सभी संकायों की महिलाओं के लिए 'शुभकामनाएं कार्ड बनाने' की प्रतियोगिता, आरएमओ व दिल्ली से आए चिकित्सकों की ओर से शारीरिक व्यायाम पर व्याख्यान, नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग, महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान, रन फॉर फन, और पौधरोपण का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सैन्य परिवारों के उत्थान के लिए एनटीटी, ब्यूटिशियन, सिलाई, इंग्लिश स्पीकिंग और कंप्यूटर कोर्स के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार को कार्यक्रम के समापन अवसर पर आवा अध्यक्षा स्मृति शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी