नगला साहू में मतपेटियों में ठूंसे फर्जी वोट

भावनपुर (मेरठ) : भावनपुर के नगला साहू में फर्जी मदतान के खुले आरोप लग रहे हैं। आरोप तो यहां तक है कि

By Edited By: Publish:Wed, 02 Dec 2015 02:08 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2015 02:08 AM (IST)
नगला साहू में मतपेटियों में ठूंसे फर्जी वोट

भावनपुर (मेरठ) : भावनपुर के नगला साहू में फर्जी मदतान के खुले आरोप लग रहे हैं। आरोप तो यहां तक है कि सपा से जुड़े ग्राम प्रधान के पक्ष में पुलिस थानेदार ने फर्जी वोट डलवाए। आरोप है कि एक प्रत्याशी के घेर में फर्जी वोटर आइडी बनाने के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर तक रखे हुए थे। दूसरे प्रत्याशी के विरोध करने पर पुलिस ने लाठियां भांजी।

रजपुरा ब्लाक के नंगला साहू गांव में मौलाना अबुल कलाम आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के पांच बूथों पर वो¨टग चल रही थी। बूथ संख्या 33,34,35,36,37 पर सुबह से मतदाता जम गए थे। यहां कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर से जुड़े हाजी जुल्फी की भाभी उम्मेदन पत्नी इंतजार प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। आरोप है कि सुबह करीब 11 बजे एसओ भावनपुर मोहन सिंह पुलिस बल के साथ मतदान केन्द्र के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए। उन्होंने सपा प्रत्याशी उम्मेदन के पक्ष में फर्जी वोटिंग करानी शुरू कर दी।दूसरी ओर मतदान केन्द्र से कुछ दूरी पर ही इंतजार के घेर में कुछ लोग ¨प्रटर व कम्प्यूटर आदि रखकर फर्जी मतदाता-पत्र बना रहे थे। दोनों प्रकरण की जानकारी लगते ही भाजपा से जुड़े प्रत्याशी के समर्थक आ धमके। उन्होंने एकपक्षीय फर्जी मतदान करने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि भावनपुर पुलिस प्रत्याशी उम्मेदन के पक्ष में वोटिंग करा रही हैं। पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रत्याशी प्रवीण के समर्थकों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कई घंटे बाद एसडीएम मवाना रितु पुनिया मौके पर पहुंचीं और हालात को संभाला। ग्रामीणों ने एसडीएम से पूरे मामले की शिकायत की। वहीं, दूसरी ओर मतदाता-पत्र तैयार कर रहा युवक मौके से भाग गया।

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नहीं रोका फर्जी मतदान

मतदान केन्द्र के बाहर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय कुमार शुक्ला फर्जी मतदान को देखने के बावजूद चुप रहे।

उन्होंने एक बार भी पुलिस से फर्जी मतदान करने वालों को रोकने की कोशिश तक नहीं की।

इन्होंने कहा..

नगला साहू के मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए पहुंचा था, वहां पर कोई फर्जी मदतान की शिकायत नहीं मिली। हंगामा करने वाले लोगों को पुलिस ने पोलिंग बूथ से बाहर खदेड़ दिया था। मुझसे ज्यादा समय तक वहां सीओ और एसडीएम रहे हैं। किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है।

-मोहन सिंह, एसओ भावनपुर

chat bot
आपका साथी