डीसीएम से निकले पहिए ने बालक को रौंदा, मौत

मेरठ : मेरठ-मवाना मार्ग पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम का पहिया निकल गया और एक बालक को रौंद दिया,

By Edited By: Publish:Fri, 06 Mar 2015 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2015 12:59 AM (IST)
डीसीएम से निकले पहिए ने बालक को रौंदा, मौत

मेरठ : मेरठ-मवाना मार्ग पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार डीसीएम का पहिया निकल गया और एक बालक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया।

मवाना खुर्द निवासी यश कुमार का पुत्र गुरमीत (10) गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे पड़ोसी बच्चों के साथ फूल तोड़ने पैदल ही जंगल जा रहा था। जब वह मेरठ-मवाना मार्ग स्थित अमर पाल के ईट भट्ठे के समीप पहुंचा, तभी मवाना की तरफ रोड़ी भरकर ला रही डीसीएम का एक्सल टूटने से पिछला पहिया निकल गया। पहिया सड़क के किनारे चल रहे गुरमीत को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डीसीएम को छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना का पता चलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर हेल्पर इमरान पुत्र मो. हाशिम निवासी तोपखाना, मेरठ कैंट को हिरासत में ले लिया। मृतक के पिता ने डीसीएम चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरमीत चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था तथा गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ता था। दुर्घटना का समाचार गांव में पहुंचते ही मृतक की मां अंजू गश खाकर गिर पड़ीं। वहीं पिता यश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी