मौत की आउटसोर्सिग करता है कारपोरेशन?

मेरठ : पश्चिमांचल में पिछले दो साल में पचास से ज्यादा बेकसूर संविदा कर्मियों की बलि चढ़ चुकी है, लेक

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 02:14 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 02:14 AM (IST)
मौत की आउटसोर्सिग करता है कारपोरेशन?

मेरठ : पश्चिमांचल में पिछले दो साल में पचास से ज्यादा बेकसूर संविदा कर्मियों की बलि चढ़ चुकी है, लेकिन फिर भी हादसों का सिलसिला जारी है। ठेकेदारों से अधिकारियों की मिलीभगत के बाद ठेकेदारों के लिए कोई नियम नहीं रहता। खामियाजा संविदा मजदूर को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।

ऐसी घटनाओं में अपनी सीधी जिम्मेदारी से बचने के लिए पावर कारपोरेशन ने मजदूर व लाइनमैन को ठेकेदार के माध्यम से आउटसोर्सिग पर रखने की नीति बना रखी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो ठेकेदारों से अनुबंध प्रत्येक खंड में एक्सईएन द्वारा किया जाता है। कमीशन व अन्य लालच में अधिकारी ठेकेदार पर सख्ती नहीं करते और ठेकेदार न तो कर्मियों को पूरा वेतन देते हैं और न ही काम के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराते हैं।

अफसर नपे तो बात बने

विद्युत मजदूर पंचायत के प्रांतीय कोषाध्यक्ष महावीर सिंह, पश्चिमांचल अध्यक्ष नरेश चंद शर्मा, हरिराज त्यागी जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री दिलमणी प्रसाद थपलियाल का कहना है कि लंबे समय से हादसे हो रहे हैं लेकिन न तो विभाग जागने को तैयार है और न ही घटनाओं को रोकने के उपाय करने को राजी है। पश्चिमांचल हाईकमान ने आज तक किसी बड़े अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि बिजलीघरों के संचालन में तैनात सभी अनट्रेंड एसएसओ को तत्काल हटाया जाए। संविदा कर्मचारियों को काम की विधिवत ट्रेनिंग दी जाए। अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी तभी वे ठेकेदारों पर सख्ती करेंगे।

जो इंसाफ के इंतजार में है

13 जुलाई : मछेरान में ट्रांसफार्मर पर फाल्ट ठीक करने के दौरान करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत।

28 मई : सरधना के छुर गाव में हाइटेंशन लाइन पर काम करते झुलसे मजदूर शिवकुमार की मौत।

27 मई : खरखौदा खड़खड़ी तिराहे पर एचटी लाइन के खंभे पर जंफर जोड़ रहे संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत।

19 मई : सकौती गाव में ट्यूबवेल पर पानी पीने गए कक्षा पांच के छात्र की करंट लगने से मौत।

24 मार्च : सरधना रोड स्थित ड्रीम सिटी कालोनी के सामने अचानक करंट आने से दो लाइनमैन एचटी लाइन में चिपके, एक की मौत।

23 मार्च : कंकरखेड़ा में दांतल रोड स्थित भीमनगर के एक निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत।

15मार्च : गगोल मे लाइनमैन बुरी तरह झुलसा।

15 मार्च : लिसाड़ी रोड पर ईदगाह कालोनी में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर कार साफ कर रहे चालक के ऊपर गिरा, झुलसा।

12 फरवरी : भोला रोड पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पॉलीटेक्निकछात्र की मौत।

(ये आंकड़े सिर्फ 2014 के हैं)

chat bot
आपका साथी