कृपाओं की माता महोत्सव का शुभारंभ

मेरठ: सरधना के ऐतिहासिक चर्च पर कृपाओं की माता के 11 दिवसीय महोत्सव का गुरुवार शाम ध्वजारोहण के साथ

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 02:08 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 02:08 AM (IST)
कृपाओं की माता महोत्सव का शुभारंभ

मेरठ: सरधना के ऐतिहासिक चर्च पर कृपाओं की माता के 11 दिवसीय महोत्सव का गुरुवार शाम ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान फादर्स ने माला विनती, नौरोजी प्रार्थना और मिस्सा बलिदान कराया। आठ नवंबर तक प्रतिदिन चर्च में विशेष प्रार्थना होंगी। नौ नवंबर को समारोही खीस्तयाग में गोरखपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष थॉमस तुरूत्तीमट्टम मुख्य अतिथि होंगे।

ध्वजारोहण मेरठ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप फ्रांसिस कलिस्ट ने किया। इसके बाद ईसाई समुदाय के लोग जुलूस की शक्ल में रोजरी बोलते हुए चर्च में प्रविष्ट हुए। बिशप ने मिस्सा बलिदान कराया। ध्वजारोहण स्थल पर सुंदर रंगोली भी सजाई गई। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई। चर्च प्रबंधक फादर केवी जॉर्ज, पल्ली पुरोहित फादर जॉन मेंडोंसा और कई ब्रदर, सिस्टर, संत चा‌र्ल्स व संत जोजफ इंटर कालेज व आइएमएस गुरुकुल के छात्र-छात्रा मौजूद रहे। चर्च में आठ नवंबर तक प्रतिदिन शाम चार बजे माला विनती, नौरोजी प्रार्थना और मिस्सा बलिदान होगा। नौ नवंबर को सुबह छह बजे प्रथम खीस्तयाग, आठ बजे द्वितीय खीस्तयाग तथा 10 बजे धर्माध्यक्षीय समारोही खीस्तयाग का आयोजन होगा।

मुख्य अतिथि गोरखपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष थॉमस तुरूत्तीमट्टम सुबह 12 बजे बीमारों को आशीष देंगे, जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु भाग लेकर माता मरियम की चमत्कारी तस्वीर के दर्शन करेंगे। दोपहर तीन बजे संत पापा ग्रेगोरी 16वें द्वारा बेगम को भेंट किए गए तर्बरूक (रेलिक) व माता मरियम की प्रतिमा के साथ चर्च से संत चा‌र्ल्स इंटर कालेज (बेगम का महल) तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद पवित्र यूखरिस्त की आशीष होगी। इसी क्रम में 10 नवंबर को माता मरियम की प्रतिमा वापस चर्च में स्थापित की जाएगी और प्रार्थना के साथ महोत्सव का समापन होगा।

chat bot
आपका साथी