'सच' ने लगाए नगर आयुक्त के खिलाफ पोस्टर

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 01:30 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 01:30 AM (IST)
'सच' ने लगाए नगर आयुक्त के खिलाफ पोस्टर

मेरठ : पशु तस्करों से मुक्त कराए गए ऊंटों को कांजी हाउस में न रखने देने से नाराज सच संस्था समेत विभिन्न संगठनों ने रविवार को नगर आयुक्त के खिलाफ पोस्टर चिपकाकर उन पर भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के आरोप लगाए।

सच संस्था के अध्यक्ष संदीप पहल, शिवसेना के धर्मेद्र तोमर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के देवेंद्र तोमर, भारत स्वाभिमान मंच के सिद्धार्थ, आर्य समाज से राजेश सेठी, हिन्दू युवा वाहिनी से सचिन मित्तल आदि ने रविवार को एक पोस्टर तैयार कर उसे नगर आयुक्त आवास, मंडलायुक्त कार्यालय समेत तमाम स्थानों पर चिपका दिया। घोसीपुर पशुवधशाला को अवैध रूप से फिर से चलाने के लिए शासन व प्रदूषण नियंत्रण विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। आयुक्त, आइजी, डीएम समेत उच्चाधिकारियों के आदेश व मानने तथा तबादले से न डरने के आरोप लगाए गए हैं। पोस्टर में नगर आयुक्त के भ्रष्टाचार तथा रिश्वत की सूची भी जल्द जारी करके चस्पा करने की घोषणा की गई है। संदीप पहल का कहना है कि नगर आयुक्त पार्षद, जनता अथवा अधिकारी किसी ने नहीं मिलते।

वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि आरोप लोगों की अपनी सोच है। इस बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना है।

chat bot
आपका साथी