ग्रामीणों ने लिया खुले में शौच नहीं करने का संकल्प

मेरा देश-मेरा प्रदेश, मेरा गांव स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को आंबेडकर युवा एकता मंच के तत्वावधान में पूर्व सैनिक विनय कुमार ने सर्वप्रथम लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:47 PM (IST)
ग्रामीणों ने लिया खुले में शौच नहीं करने का संकल्प
ग्रामीणों ने लिया खुले में शौच नहीं करने का संकल्प

जागरण संवाददाता, सूरजपुर (मऊ) : 'मेरा भारत स्वच्छ' अभियान के तहत रविवार को आंबेडकर युवा एकता मंच के तत्वावधान में पूर्व सैनिक हवलदार विनय कुमार ने सर्वप्रथम लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने का संदेश दिया।

दोहरीघाट विकास खंड अंर्तगत इब्राहिमाबाद गांव में मेरा देश मेरा प्रदेश मेरा गांव स्वच्छता अभियान तहत रविवार को आंबेडकर युवा एकता मंच के तत्वावधान में पूर्व सैनिक विनय कुमार ने इब्राहिमाबाद गांव में स्थित अंबेडकर मूर्ति के प्रांगण में ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। साथ ही साथ ग्रामीणों को अपने घरों की साफ-सफाई के साथ पास-पड़ोस की भी सफाई व खुले में शौच न करने का संकल्प दिलाया। इसके बाद आंबेडकर युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा झाडू लेकर उप डाकघर सूरजपुर यूनियन बैंक आफ इंडिया व चकउथ चौराहा के कोने-कोने की साफ-सफाई किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक मोतीचंद, जितेंद्र, विजय कुमार, राहुल, देवेंद्र, विनोद, राजकुमार, सोनू, श्यामसुंदर, रमेश, विजय राव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी