जर्जर कमरों में नहीं होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

जागरण संवाददाता मऊ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा-2021 की तैयारियां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 07:00 PM (IST)
जर्जर कमरों में नहीं होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
जर्जर कमरों में नहीं होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

जागरण संवाददाता, मऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा-2021 की तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। जिला स्तर पर 517 इंटर कालेजों की ओर से परिषद की वेबसाइट पर लोड की गई जानकारी को सत्यापित कर उसकी रिपोर्ट अपलोड कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अभी होना ही था कि वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए शासन से इंटर कालेजों में कोई कमरा जर्जर होने पर उसे फौरन ध्वस्त करा देने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद ने जिले के सभी इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों को विद्यालय में कोई कमरा जर्जर होने पर उसे अप्रयोज्य घोषित कर ध्वस्त करा देने की नोटिस जारी किया है।

जिले के अनेक इंटर कालेज ऐसे हैं, जिनका निर्माण कई दशक पहले किया गया है। वहीं, कुछ इंटर कालेज तो ऐसे हैं जिनका निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ है। शहर का डीएवी इंटर कालेज, जीवनराम इंटर कालेज, सोनीधापा बालिका इंटर कालेज, मुस्लिम इंटर कालेज, मुहम्मदाबाद गोहना का टाउन इंटर कालेज, घोसी का सर्वोदय इंटर कालेज एवं मधुबन के शहीद इंटर कालेज सहित ऐसे अनेक इंटर कालेज हैं, जिनके भवन काफी पुराने हैं। हालांकि, इन इंटर कालेजों में समय-समय पर मरम्मत का कार्य भी होता रहा है। कितु जहां प्रबंधन ने मरम्मत से ज्यादा प्रबंधकीय विवादों को झेला है, वहां कमरों की स्थिति बहुत अच्छी फिलहाल नहीं कही जा सकती। डीआइओएस डा.राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों को नोटिस जारी कर जर्जर कमरों में पढ़ाई न कराने तथा उन्हें अप्रयोज्य घोषित करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर यदि विद्यालयों में परीक्षा या पढ़ाई के समय कोई हादसा होता है तो संबंधित प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य स्वयं जिम्मेदार तथा दंड के भागी होंगे।

chat bot
आपका साथी