अघोषित बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी

विकास खंड़ परदहा क्षेत्र के तटीय गांव नसीरपुर सयारघ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:27 PM (IST)
अघोषित बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी
अघोषित बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता नौसेमरघाट ( मऊ) : विकास खंड़ परदहा क्षेत्र के तटीय गांव नसीरपुर, सयारघुनाथपुर, मुगेसंर, रकौली आदि में विद्युत सब स्टेशन बढुवा-गोदाम से बिजली सप्लाई होती है। क्षेत्र के बलिराम यादव ,देवनाथ सिंह, चनरिका भारती, रामकेर चौहान विशाल सिंह आदि का कहना है आए दिन तीन से चार बार घंटे- घंटे पर हो रही अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। वहीं नदी का क्षेत्र होने से शाम होते ही मच्छरों के प्रकोप का उन्हें सामना करना पड़ता है। इससे छोटे बच्चों सहित महिला - पुरुष की नींद हराम हो जा रही हैं। बिजली विभाग के अधिकारी सब देख सुनकर भी मौन हैं। गांव में मच्छररोधी दवा का छिड़काव बड़े अधिकारियों के आगमन पर वह भी सिर्फ आंगनबाड़ी व पंचायत भवन तक ही सीमित रहता है। गांव की नाली व नाला की साफ सफाई भगवान भरोसे ही होती है।

chat bot
आपका साथी