दो अफसर डीएसओ कार्यालय से संबद्ध

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से घोषित किए गए लाकडाउन को देखते हुए शिकायतों के निस्तारण के लिए व्यापार कर विभाग के दो अधिकारियों को जिला पूर्ति कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:18 PM (IST)
दो अफसर डीएसओ कार्यालय से संबद्ध
दो अफसर डीएसओ कार्यालय से संबद्ध

जासं, मऊ : कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से घोषित किए गए लाकडाउन को देखते हुए शिकायतों के निस्तारण के लिए व्यापार कर विभाग के दो अधिकारियों को जिला पूर्ति कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में तमाम शिकायतें आ रही हैं। इसकी वजह से शिकायतों का निस्तारण होने में दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर संदीप कुमार (8004024013) व दो बजे से रात नौ बजे तक असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आशीष मिश्रा (9919276102) ड्यूटी लगाई गई है। यह हर हाल में निर्धारित समय पर जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी